हाइलाइट्स
-
गैरी कर्स्टन बने पाकिस्तान व्हाइट बॉल क्रिकेट के कोच
-
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई जेसन गिलेस्पी बने टेस्ट टीम के कोच
-
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर महमूद बने सहायक कोच
Gary Kirsten Pakistan Team Coach: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल पाकिस्तान ने गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया है। बता दें कि भारत ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप में गैरी कर्स्टन की कोचिंग में ही वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
अब वह पाकिस्तान की सीनियर व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम को कोचिंग देंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्विट करने इसकी जानकारी दी। गैरी कर्स्टन के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का कोच बनाया है। वहीं पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अजहर महमूद को सहायक कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Gary Kirsten and Jason Gillespie bring with them a wealth of coaching experience.
Read more ➡️ https://t.co/2CWCTGDRVN pic.twitter.com/ISo6jGaBFw
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 28, 2024
कर्स्टन की कोचिंग में भारत ने जीता था 2011 वर्ल्ड कप
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम का नया कोच बनाया गया है. कर्स्टन की कोचिंग में भारत ने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था. गैरी की नियुक्ति दो साल के लिए हुई है. कर्स्टन फिलहाल भारत में हैं और गुजरात टाइटंस के बैटिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं. आईपीएल खत्म होने के बाद वे पाकिस्तान टीम से जुड़ जाएंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2024: क्या CSK के गढ़ में SRH करेगी 250 पार या चेन्नई के गेंदबाज दिखाएंगे अपनी धार, देखें चेपॉक की पिच रिपोर्ट
गैरी कर्स्टन का इंटरनेशनल करियर
बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने साउथ अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 45.27 की औसत से 7289 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 275 रहा. टेस्ट कैरियर में उन्होंने 21 शतक और 34 फिफ्टी लगाई हैं.
वहींं वनडे इंटरनेशनल में भी गैरी ने 185 वनडे खेलते हुए 6798 रन बनाए. इस दौरान 13 सेंचुरी और 45 फिफ्टी लगाईं. वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 188 रन रहा.