Garvi Gujrat AC Deluxe Train : 28 फरवरी को सफदरगंज स्टेशन से शुरू होगी ट्रेन ! सीसीटीवी कैमरे से लेकर सेंसर से लैस है ये हाईस्पीड ट्रेन

जल्द ही यात्रियों को 5 स्टार होटल की सुविधाओं वाली ट्रेन की सौगात मिलने वाली है जिसमें 'एक भारत,श्रेष्ठ भारत' स्कीम के तहत भारत गौरव डीलक्स ए.सी.टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है।

Garvi Gujrat AC Deluxe Train : 28 फरवरी को सफदरगंज स्टेशन से शुरू होगी ट्रेन ! सीसीटीवी कैमरे से लेकर सेंसर से लैस है ये हाईस्पीड ट्रेन

Garvi Gujrat AC Deluxe Train : भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को समय-समय पर सुविधाएं देती रहती है जहां पर जल्द ही यात्रियों को 5 स्टार होटल की सुविधाओं वाली ट्रेन की सौगात मिलने वाली है जिसमें 'एक भारत,श्रेष्ठ भारत' स्कीम के तहत भारत गौरव डीलक्स ए.सी.टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है। जहां पर इस ट्रेन के जरिए 'गर्वी गुजरात' यात्रा की शुरुआत 28 फरवरी को दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से शुरू होगी।

8 घंटे से चल रही ट्रेन

आपको बताते चलें कि, इस यात्रा में जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए गर्वी गुजरात यात्रा के जरिए वाइब्रेंट गुजरात की विरासत को दिखाया जाएगा. इस डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी कोच होंगे। वही इस ट्रेन में यात्रा 8 घंटे की होगी तो वहीं पर 8 दिन में  3500 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। बताते चलें कि, इस एसी टूरिस्ट ट्रेन में चार फर्स्ट ए.सी.कोच, दो सेकंड ए.सी.कोच होंगे. इसमें बेहतरीन पेंट्री कार और दो रेल रेस्टोरेंट भी होंगे. इस ट्रेन में लगभग 156 टूरिस्ट एक साथ सफर कर सकते हैं. ये ट्रेन गुजरात के विरासत स्थल और तीर्थ स्थल के दर्शन कराएगी. गर्वी गुजरात टूर पैकेज में टूरिस्टों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चंपानेर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेट द्वारका,  अहमदाबाद, मोधेरा और पाटन जैसे स्थल दिखाएं जाएंगे।

हाईटेक होगा टिकट का पेमेंट

आपको बताते चलें कि, IRCTC ने इस टूर पैकेज के लिए किश्तों में पैसे देने का ऑप्शन दिया है. इसके लिए आप पेमेंट गेटवे में EMI का ऑप्शन चुन सकते हैं. गर्वी गुजरात टूर में अहमदाबाद का प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर, साबरमती मंदिर, मढोरा का सूर्य मंदिर, यूनेस्को की विरासत स्थल पाटन स्थित रानी की वाव, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने का पैकेज मिलेगा वहीं पर ट्रेन में आधुनिक किचन, बाथरूम में सेंसर प्रणाली है तो वही यात्रियों की सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। आपको बताते चलें कि, एक भारत, श्रेष्ठ भारत की शुरुआत साल 2015 में भारत सरकार ने शुरू की थी. इसके जरिए अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लोगों के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिये लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article