/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-Garment-Factory-Inaugurated.webp)
Ujjain Garment Factory Inaugurated
Ujjain Garment Factory Inaugurated: उज्जैन के ग्राम निनोरा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कपड़ा और परिधान क्षेत्र की एक नई इकाई, मेसर्स प्रतिमा स्वराज प्रा. लि., का शुभारंभ किया।
यह इकाई औद्योगिक विकास के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण में अहम योगदान देगी। उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इकाई का दौरा किया, अत्याधुनिक मशीनों का निरीक्षण किया और महिला कर्मचारियों के साथ बात भी की।
ये कंपनी ने किया निवेश
मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्रा. लि. को मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा ग्राम नवाखेड़ा उर्फ कराड़िया में कपड़ा और परिधान के विनिर्माण के लिए 18.5 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस इकाई ने अब तक लगभग 85 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसे मार्च 2025 तक बढ़ाकर 145 करोड़ रुपए तक ले जाने की योजना है।
इसके अलावा मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्रा. लि. ने आगामी वित्तीय वर्ष में 200 करोड़ रुपए के अतिरिक्त निवेश की परियोजना भी तैयार की है, जो इस क्षेत्र में और अधिक विस्तार और विकास का संकेत है।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1845373089883824184
इतने लोगों को मिलेगा रोजगार
इस इकाई से जिले में करीब 3500 से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की भागीदारी होगी। यह पहल न केवल महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी, जिससे स्थानीय समुदाय को नए अवसर और समृद्धि प्राप्त होगी।
मशीन का भी किया उद्घाटन (Ujjain Garment Factory Inaugurated)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्रा. लि. द्वारा स्थापित सीमलेस निटिंग मशीन का भी उद्घाटन किया। यह मशीन इण्डस्ट्री 4.0 के मानकों पर आधारित है और इसके जरिए सीमलेस कपड़ों जैसे स्विमवियर, योगा वियर, नाइट वियर, और मेडिकल वियर का निर्माण किया जाएगा।
इस अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित वस्त्र उद्योग में नए आयाम स्थापित होंगे और उत्पादन प्रक्रिया में भी सुधार होगा।
इन विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
हरिफाटक, लालपुल, मुल्लापुरा और शंकराचार्य चौराहा से चंदूखेड़ी (Ujjain Garment Factory Inaugurated) फोरलेन मार्ग: ये 225.96 करोड़ की लागत से बनेगा, जिसमें 2 नग 2 लेन आरओबी और क्षिप्रा पर 2 लेन ब्रिज भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- करवा चौथ के लिए फलाहारी रेसिपी: अपनी करवा थाली में शामिल करें कुट्टू की खिचड़ी, व्रत के लिए होगा हेल्दी
उज्जैन-बड़नगर बायपास टू-लेन मार्ग (एनएच 148 का छूटा हुआ भाग): 67.69 करोड़ की लागत से।
बड़ावदा, कलसी, नागदा से दोत्रू मार्ग का निर्माण: 22.61 करोड़ की लागत से।
नागदा गिदगड़ विद खेड़ा मोकड़ी मार्ग: 31.88 करोड़ की लागत से।
तपोभूमि से हामूखेड़ी मार्ग: 35.65 करोड़ की लागत से।
राला मंडल, कांकरिया चिराखान, लेकोड़ा, झिरोलिया, बारोदा, हमीरखेड़ी, उमरिया मार्ग: 32.6 करोड़ की लागत से।
लालपुल से चिंतामन गणेश मंदिर और बड़ा पुल रणजीत हनुमान मोजमखेड़ी मार्ग: 30.45 करोड़ और 38.57 करोड़ की लागत से।
वाकणकर पुल से दाऊदखेड़ी मार्ग: 64.99 करोड़ की (Ujjain Garment Factory Inaugurated) लागत से।
करोहन, नईखेड़ी पंचक्रोशी मार्ग: 78.36 करोड़ की लागत से।
खाचरौद, बड़नगर बायपास, सेदरी से बड़ावदा, बुरानाबाद से बेड़ावन्या, रतलाम खाचरौद का मजबूतीकरण: 2.55 करोड़ की लागत से।
सदावल हेलीपैड निर्माण: 13.46 करोड़ की लागत से।
जहांगीरपुर से चामुंडा माता मार्ग: 2.66 करोड़ की लागत से।
यह भी पढ़ें- प्रदेश में मानसून ने ली करवट: 27 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार, जानें क्या रहेगा पूरे हफ्ते का हाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें