Ganpath: कृति सेनन ने शुरू की फिल्म की शूटिंग, वीडियो शेयर कर बताई रिलीज डेट..

Ganpath: कृति सेनन ने शुरू की फिल्म की शूटिंग, वीडियो शेयर कर बताई रिलीज डेट.. Ganpath: Kriti Sanon started shooting, shared the video and told the release date of the film ..

Ganpath: कृति सेनन ने शुरू की फिल्म की शूटिंग, वीडियो शेयर कर बताई रिलीज डेट..

मुंबई। अभिनेत्री कृति सेनन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ब्रिटेन में अपनी आगामी फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग शुरू कर दी है। ‘क्विन’ और ‘सुपर 30’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके विकास बहल टाइगर श्रॉफ अभिनीत इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

सेनन ने फिल्म के एक्शन दृश्यों की शूटिंग को लेकर अपना उत्साह प्रदर्शित करते हुए इंस्टाग्राम पर 41 सेकंड की एक वीडियो क्लिप पोस्ट की, जिसमें वह बाइक की सवारी करती दिख रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘शूट मोड चालू। जस्सी के रूप में एक्शन और मस्ती के साथ अपनी गणपत यात्रा को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं।’’

‘हीरोपंती’ में सह-कलाकार रहे टाइगर श्रॉफ और सेनन महामारी के बाद ‘गणपत’ में फिर साथ दिखेंगे। बहल, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

View this post on Instagram

A post shared by Kriti (@kritisanon)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article