(रिपोर्ट- अभय शर्मा)
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में गैगवार का मामला सामने आया है। यहां बियर न पिलाने पर जेल से 10 साल बाद जमानत पर बाहर आए आरोपी ने रात दोस्त इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके दो भाई सलमान और जावेद के सीने में भी एक-एक गोली मार फरार हो गया, पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला मेरठ के जानी क्षेत्र के पांचली खुर्द का है। बताया जा रहा है कि बियर न पिलाने पर जेल से 10 साल बाद जमानत पर बाहर आए आरोपी ने रात दोस्त इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके दो भाई सलमान और जावेद के सीने में भी एक-एक गोली मार फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर को मिलेगा नया रेलवे स्टेशन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान, शहर की ये जगह हुई फाइनल
रिंकू 10 साल से हत्या के मामले में मेरठ जेल में बंद था
गौरतलब है कि आरोपी रिंकू 10 साल से हत्या के मामले में मेरठ जेल में बंद था और कुछ दिनों पहले बेल पर छूटकर आया था। जेल से छूटने की खुशी सभी दोस्त बियर पार्टी कर रहे है थे। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें लगाई हैं जो लगातार उसकी अरेस्टिंग को लेकर दबिश दे रही हैं।
खुशी मांगी थी बियर पार्टी
पुलिस के मुताबिक रिंकू जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था। उसके जेल से बाहर आने की खुशी में गांव निवासी उसके दोस्त इमरान ने शराब पार्टी का आयोजन किया। पार्टी में इमरान का भाई जावेद और खड़ौली गांव निवासी बुआ का लड़का सलमान भी था। जावेद पहले 10 बीयर लेकर आया। बीयर खत्म होने के बाद रिंकू ने पीने के लिए और मांगी।
यह भी पढ़े: Draupadi Murmu : सोमवार को महाकुंभ जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, त्रिवेणी संगम में करेंगी पवित्र स्नान
गोलियों की आवाज सुनकर गांव वालों में सनसनी
इसी को लेकर रिंकू ओर इमरान में कुछ कहासुनी हो गई और उसे के रिंकू ने इमरान को गोली मार दी ,साथ ही इमरान के भाइयों के भी गोली मार दी। गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहा उपचार के दौरान इमरान की मौत हो गई बाकी दो घायलों का इलाज चल रहा है ।