किसानों को ठगने वाला गैंग धराया: रिमोट से करते थे अनाज में हेरफेर, Sehore का ये मामला चौंका देगा.!
सीहोर के भैरूंदा में किसानों से धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है… दरअसल यहां एक गैंग रात में मण्डी मे घुसकर एक डिवाइस लगाती थी… इस डिवाइस के जरिए तौल कांटे से छेड़छाड़ कर किसानों को ठगा जाता था… आरोपी किसानो की उपज का ज्यादा भाव देने का लालच देते थे.. फिर तोल में हेराफेरी करके चपत लगा देते थे.. पुलिस ने फिलहाल ऐसे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है… उनसे करीब 17 लाख रूपए का सामान भी जब्त किया है… वजन कम ज्यादा कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे… आरोपियों के मंडी में घुसते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं…