Ganesh Temple: गणपति बप्पा के स्वागत में बेंगलुरू के श्री सत्य गणपति मंदिर गणेश चतुर्थी के पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया है। पंडाल की सजावट में 65 लाख रुपये के करंसी के रंग-बिरंगे नोटों को लगाया है। इसके चलते गणेश चतुर्थी से पहले बेंगलुरू का यह गणेश पंडाल सुर्खियों में आ गया है।
श्री सत्य गणपति मंदिर (Sri Sathya Ganapathy Temple) हर अपने भक्तों को गणेश चतुर्थी पर अलग सजावट करके चौंकाता आया है। इस बार के पंडाल की सजावट में देश की उपलब्धियों का भी जिक्र किया गया है। इसमें चंद्रयान 3 की कामयाबी शामिल है। श्री सत्य गणपति शिरडी ट्रस्ट के ट्रस्टी राम मोहन राजू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भक्त इस सजावट को देखकर बहुत खुश हैं। हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
गणेश पंडाल की नोटों की सजावट बेहतरीन तरीके से की गई है। यही वजह है कि पंडाल लाखों गणेश पंडालों के बीच सुर्खियाें में है। मंदिर में बनाए गए पंडाल को झलक देखने और सेल्फी की होड़ मची हुई है। सजावट में 10, 20, 50, 100 और 500 रुपये के नोटों का इस्तेमाल किया गया है। मंदिर और मंदिर में बने पंडाल की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। निगरानी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सत्य गणपति शिरडी साईं बाबा ट्रस्ट की ओर से कुल ढाई करोड़ रुपये सजावट पर खर्च किए गए हैं।
150 लोगों की सजावट
श्री सत्य गणपति मंदिर (Sri Sathya Ganapathy Temple) में गणेश पंडाल और मंदिर की यह अद्भभुत सजावट एक सप्ताह में की गई हैं। सजावट के लिए 150 लोगों को लगाया गया था। मंदिर के प्रबंधन बोर्ड का अनुमान है कि इस बार की गणेश चतुर्थी पर भक्तों की भीड़ अधिक रहेगी। 10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोटों को फूलों की तरह माला बनाकर सजाया गया है। प्रबंधन से जुड़े एक कर्मचारी ने बताया कि हमने पूरे मंदिर में सुरक्षा और सीसीटीवी लगाए हैं ताकि कोई दिक्कत न हो। गणेश पंडाल में सिक्कों से गणेश जी अलग-अलग तस्वीरें बनाई गई हैं। इसके साथ जय कर्नाटक, नेशन फर्स्ट, विक्रम लैंडर की तस्वीरें, चंद्रयान की तस्वीरें और जय जवान जय किसान की तस्वीरें बनाई गईं।
#WATCH | Bengaluru: Sri Sathya Ganapathi Temple in Puttenahalli, JP Nagar has adorned its premises with Indian currency notes and coins. The decorations include Rs 500, Rs 200, Rs 100, Rs 50, Rs 20 and Rs 10 notes along with coins. pic.twitter.com/7LE65GRxAY
— ANI (@ANI) September 18, 2023
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: राजस्थान-गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Crow Facts: क्या कौए सचमुच होते हैं चतुर ? रिसर्च में किया गया ये दावा
Viral News: शख्स ने आर्डर की अजीबो-गरीब डिश, खाते ही आया मौत का बुलावा
Health Tips: हड्डियों को खोखला कर रहीं ये 3 चीजें, आज से ही बना लें दूरी
Railway News: अब ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह लगाए जाएंगे इकोनॉमी कोच, जानिए कितनी महंगी होगी टिकट?
Healthy Spices: रोजाना सुबह से पिएं इस मसाले का पानी, मौसमी बीमारियों से मिलेगा छुटकारा