Ganesh Mahotsav 2023: सीहोर में स्थित चिंतामन गणेश मंदिर देशभर में अपनी ख्याति और भक्तों की अटूट आस्था के लिए प्रसिद्ध है। यहां दूर – दराज से भक्त अपनी मनोकामनाओं को लेकर आते हैं। साथ ही बप्पा के मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाकर मन्नत मांगते हैं।
वहीं मन्नत पूरी होने के बाद स्वास्तिक को सीधा बनाया जाता है। इस चमत्कारी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि भगवान गणेश की प्रतिमा हर दिन रूप बदलती है।
देश भर में हैं चार स्वयं भू-प्रतिमाएं
चिंतामन सिद्ध भगवान गणेश की देशभर में चार स्वयं भू-प्रतिमाएं हैं। इनमें से एक रणथंभौर सवाई माधोपुर राजस्थान, दूसरी उज्जैन स्थित अवन्तिका, तीसरी गुजरात में सिद्धपुर और चौथी सीहोर में चिंतामन गणेश मंदिर में विराजित हैं।
इतिहासकार बताते हैं कि मंदिर का जीर्णोद्धार और सभा मंडप का निर्माण आज लगभग 2 हजार साल पहले राजा विक्रमादित्य ने करवाया था।
गणेशोत्सव पर आयोजित होता है मेला
बता दें कि इस गणेशोत्सव के दौरान यहां 10 दिन तक मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दराज के लोग भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। साथ ही जो भक्त इस मंदिर में सच्चे मन से अपनी मन्नत मांगता है, भगवान गणेश उसकी मन्नत जरूर पूरी करते हैं।
ये है मंदिर निर्माण की कहानी
मंदिर के बारें में कहा जाता है कि सम्राट विक्रमादित्य पार्वती नदी से कमल पुष्प के रूप में प्रकट हुए भगवान गणेश को रथ में लेकर जा रहे थे। सुबह होने पर रथ जमीन में धंस गया था।
रथ में रखा कमल पुष्प गणेश प्रतिमा में परिवर्तित होने लगा और प्रतिमा जमीन में धंसने लगी। बाद में इसी स्थान पर मंदिर का निर्माण कराया गया। आज भी यह प्रतिमा जमीन में आधी धंसी हुई है। जो हर दिन रूप भी बदलती है।
ये भी पढ़ें:
CGNews: 2 अक्टूबर को कांग्रेस निकालेगी भरोसा यात्रा, स्कूल सफाई कर्मचारियों का आज बड़ा आंदोलन
Benefits of Guava Leaves: सुबह खाली पेट करें अमरूद की पत्तियों का सेवन, हमेशा रहेगे निरोग
Health Update: ये 4 चीजें बन सकती हैं हाई कोलेस्ट्रॉल का कारण, आज से ही कम करें इन का सेवन
ODI Match In Indore: होलकर स्टेडियम में कल खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच, आज इंदौर पहुंचेंगी दोनों टीमें
MP News, Ganesh Chaturthi 2023, Ganesh Mahotsav, Chintaman Ganesh Temple, Sehore News, Bansal News, मप्र न्यूज, गणेश चतुर्थी 2023, गणेश महोत्सव, चिंतामन गणेश मंदिर, सीहोर न्यूज, बंसल न्यूज