Advertisment

Ganesh chaturthi muhurat 2021 : भूलकर भी न लाएं गणेशजी की ऐसी प्रतिमा, नहीं तो झेलने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम

author-image
Preeti Dwivedi
Ganesh chaturthi muhurat 2021 : भूलकर भी न लाएं गणेशजी की ऐसी प्रतिमा, नहीं तो झेलने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम

नई दिल्ली। गणेश उत्सव शुरू होने Ganesh chaturthi muhurat 2021 वाला है। घरों में गणेशजी की प्रतिमा विराजित की जाएगी। पर प्रतिमा को लाने के पहले या उसे आकार देने के लिए हर किसी के मन में एक ही सवाल आता है कि गणेश जी की सूड़ दाई ओर हो या बांई ओर। तो आइए आज हम आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर कर देते हैं। साथ ही और भी कुछ ऐसी बातें बताएंगे। जिन्हें अपनाकर आप श्रीगणेश जी से शुभ फल पा सकते हैं।

Advertisment

किस ओर हो गणेशजी की सूंड़
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविन्द शास्त्री के अनुसार Ganesh chaturthi muhurat 2021 अक्सर लोग घरों में गणेशजी की बायीं ओर घूमी हुई सूंड़ वाली प्रतिमा ले आते हैं। पर ऐसा करना आपके लिए कष्ट का कारण बन सकता है। ज्योतिषाचार्योें की मानें तो बांयी ओर की सूंड़ वाली प्रतिमा विघ्वंसक का कारक बन सकती है। इसलिए प्रतिमा को बनाने या बाजार से लाने के पहले इस बात को जरूर ध्यान रखें। कि प्रतिमा बांयी ओर घूमी हुई सूंड़ वाली न हो। दांयी ओर की सूंड़ वाली प्रतिमा को विघ्य विनाशक माना जाता है। अत: जब भी प्रतिमा लाएं दांयी ओर वाली ही लाएं।

प्रतिमा बैठी हुई हो या खड़ी
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो कोई भी बैठी हुई प्रतिमा स्थायी सुख का प्रतीक मानी जाती है। अगर आप घर में स्थायी सिद्धि और सुख की प्राप्ति चाहते हैं तो हमेशा घर में भगवान गणेश की बैठी हुई प्रतिमा ही लाना चाहिए। यह स्थायी रूप में आपके घर विराजमान होकर हमेशा के लिए सुख व लाभ देते हैं।

एक दंत हैं दयावंत
भगवान का नाम ही एक दंत हैं। जब भी भगवान की प्रतिमा लाएं तो एक दंत वाली ही हो। इसके अलावा भगवान के बालरूप वाली प्रतिमा को लाने से भी बचना चाहिए। जहां तक संभव हो उनकी पत्नि सिद्धि और ​बुद्धि के साथ विराजित प्रतिमा को लाएं। ऐसी मान्यता है जिससे भगवान गणेशजी के साथ—साथ हमें सिद्धि और बुद्धि दोनों की कृपा प्राप्त होती है।

Advertisment

गणेश जी की स्थापना के मुहूर्त

दिन — शुक्रवार
राहू काल — सुबह 10:30 — 12:00 बजे तक
लाभ और अमृत — सुबह 7:30 — 10:30 बजे तक
शुभ मुहूर्त — दोपहर 12:00 — 1:30

Bansal News bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today adhya ganesh chaturthi 2021 Ganesh chaturthi muhurat 2021 kis shoond wali murti lana chahiye gher किस ओर हो गणेशजी की सूंड़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें