Ganesh Chaturthi Holiday 2025: MP में गणेश चतुर्थी पर छुट्टी, इन जिलों में रूट डायवर्ट, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक

MP Ganesh Chaturthi Holiday Announcement Update: मध्य प्रदेश में बुधवार, 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश रहेगा। गणेश चतुर्थी पर बाप्पा के आगमन के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में रूट डायवर्ट किए गए हैं। कुछ जिलों के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है।

Ganesh Chaturthi Holiday 2025

Ganesh Chaturthi Holiday 2025

MP Ganesh Chaturthi Holiday Announcement Update: मध्य प्रदेश में बुधवार, 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश रहेगा। गणेश चतुर्थी पर बाप्पा के आगमन के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में रूट डायवर्ट किए गए हैं। कुछ जिलों के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। आज यानी मंगलवार, 26 अगस्त 2025 से यह व्यवस्था लागू हो गई है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में कैबिनेट बैठक से पहले गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरे प्रदेश में सामान्य अवकाश पर कहा कि अब से हर साल इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। गणेश प्रतिमाओं की स्थापना और पूजन को लेकर प्रदेश भर में यह अवकाश लागू रहेगा। एक दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अवकाश पर चर्चा की।

गणेश चतुर्थी पर अवकाश का आदेश

Order for Ganesh Chaturthi holiday in MP

अवकाशों की व्यवस्था की समीक्षा के निर्देश दिए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सामान्य प्रशासन विभाग को प्रदेश के अवकाशों की व्यवस्था की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि पहले गणेश चतुर्थी पर सामान्य अवकाश हुआ करता था, लेकिन बाद में कलेक्टरों को स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार दे दिया गया था।

छिंदवाड़ा में ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

भारी वाहनों पर प्रतिबंध:बुधवारी बाजार, मटका बाजार और कुम्हारी मोहल्ला में गणेश प्रतिमाओं के बाजार के कारण भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। हालांकि, प्रतिमाओं को ले जाने वाले दोपहिया, चार पहिया और भारी वाहनों को छूट दी गई है।

रूट डायवर्जन की अवधि:26, 27 और 28 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह जानकारी ट्रैफिक डीएसपी आरपी चौबे ने दी।

प्रतिमा परिवहन के लिए रूट: दशहरा मैदान से वाहन राजपाल चौक होते हुए छापाखाना तक जाएंगे। बड़े वाहन छापाखाना, पुराना साहू ज्वेलर्स, मालवी पार्क तिराहा, शारदा चौक तिराहा, खिरका मोहल्ला चौराहा, पावर हाउस तिराहा और दुर्गा चौक से होते हुए बाहर निकलेंगे।

पार्किंग की जगह: गणेश प्रतिमाएं लेने आने वाले सभी वाहनों की पार्किंग दशहरा मैदान में की जाएगी।

नो एंट्री वाले ये रहेंगे रूट्स

अनगढ़ हनुमान मंदिर से मटका बाजार तक।
बड़ी माता मंदिर से फव्वारा चौक तक।
शारदा चौक से राजपाल चौक तक।
राजपाल चौक से दशहरा मैदान तक दोपहिया वाहनों का भी प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा।
फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार तक सिर्फ एक तरफ का ट्रैफिक चालू रहेगा।

बुरहानपुर में ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

भारी वाहनों के लिए:शहर के परकोटा क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। जैनाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन घोसिवाडा और बड़ा ताप्ती पुल से होते हुए शिकारपुरा थाने की तरफ से जा सकेंगे। इसके अलावा, शनवारा गेट से मंडी के पास स्थित गोदाम तक बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक वर्जित रहेगा।

ऑटो के लिए नया रूट:ऑटो चालक जयस्तंभ से मंडी चौक, अड्डे की मस्जिद, फुल चौक बाई साहब की हवेली, और पांडुमल चौराहा होते हुए निकलेंगे। गांधी चौक और कमल चौक की तरफ ऑटो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था:कमल चौक पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को सिटी मॉल के सामने पार्क किया जा सकता है। पुलिस ने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में चार पहिया वाहन का इस्तेमाल न करने की अपील की है।

सुरक्षा और पुलिस की तैनाती

  • जिजामाता और गणपति चौराहा पर सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी।
  • प्रतिमा स्थापना के समय जिजामाता से गणपति मार्ग पर वाहनों को आवश्यकतानुसार मोड़ा जाएगा।
  • सार्वजनिक स्थानों, चौराहों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल मौजूद रहेगा।
  • शाम के समय थानों के अंतर्गत नियमित गश्त (फुट पेट्रोलिंग) की जाएगी।
  • बाजारों और मुख्य चौराहों पर विशेष बैरिकेडिंग की गई है।
  • अफवाह और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Cabinet Decisions: पीथमपुर तक जाएगी इंदौर-उज्जैन जानी वाली मेट्रो, भोपाल से नर्मदापुरम, विदिशा तक ले जाने का प्लान

MP Cabinet Decisions

MP Cabinet Decisions 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में प्रदेश के कई अहम फैसलों पर मंजूरी दी। 610 लोक अभियोजन अधिकारियों के पद और पुलिस अफसरों के 25000 टैबलेट दिए जाने पर मंजूरी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article