Ganesh Chaurthi Murti Niyam: घर में विराजने हैं गणेश, कैसी होनी चाहिए मूर्ति, जान लें साइज, सूंड की दिशा और नियम

Ganesh Chaurthi Murti Niyam: घर में विराजने हैं गणेश, कैसी होनी चाहिए मूर्ति, जान लें साइज, सूंड की दिशा और नियम

Ganesh-Chaturthi-Murti

Ganesh-Chaturthi-Murti

Ganesh Chaurthi Murti Niyam: कुछ ही दिनों में गणेश उत्सव की शुरुआत होने जा रही है। आप भी गणेश जी की मूर्ति को लेकर यदि कंफ्यूज हैं कि घर पर गणेशजी की प्रतिमा कैसी होनी चाहिए।

उनकी सूंड की दिशा किस तरफ (Ganeshji ki Soond ki Sahi Disha)  होनी चाहिए, तो चलिए आज हम ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री से जानते हैं कि घरों पर स्थापित करने के लिए गणेशजी की मूर्ति (Ganesh Murti Niyam) कैसी होनी चाहिए।

इस दिन से शुरू हो रहे हैं गणेश उत्सव

हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2024 Date Tithi) की शुरुआत गणेश चतुर्थी पर 7 सितंबर को होने जा रही है। ज्योतिषीय गणना और तिथियों के अनुसार इस बार गणेश उत्सव 10 नहीं बल्कि 11 दिन के होंगे। क्योंकि इस बार हर​तालिका तीज (Haritalika Teej) और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi Date) एक ही दिन नहीं बल्कि अलग-अलग आ रही हैं। जब हरितालिका तीज और गणेश चतुर्थी एक साथ आ जाते हैं तो गणेश उत्सव 10 दिन के पड़ते हैं।

[caption id="attachment_640782" align="alignnone" width="538"]Ganesh Chaturthi 2024 Murti Niyam Ganesh Chaturthi 2024 Murti Niyam[/caption]

गणेश उत्सव तिथि

गणेश चतुर्थी तिथि और दिन: 7 सितंबर शनिवार
अनंत चतुर्दशी तिथि और दिन: 17 सितंबर मंगलवार

घर के लिए गणेश जी की मूर्ति कैसी हो

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार घर के लिए गणेशजी की मूर्ति लेने जाएं तो आप ध्यान रखें कि गणेश जी की प्रतिमा मिट्टी की हो।

मिट्टी के गणेश सबसे शुभ माने जाते हैं।

घर में गणेशजी विराजने के लिए हमेशा ध्यान रखें कि गणेशजी की सूंड़ की दिशा भगवान के खुद के दायीं ओर होना चाहिए।

बायीं ओर के गणेशजी विघ्वंस कराने वाले माने जाते हैं।

घर पर मूर्ति लाने से पहले ध्यान रखें कि मूर्ति बैठी हुई होनी चाहिए।

मूर्ति में गणेशजी के साथ में उनके मूषक महाराज एक हाथ में लड्डू लिए होना चाहिए।

गणेशजी की मूर्ति सिंघासन पर बैठे हुए होनी चाहिए।

आपको ध्यान रखना है घर के अंदर यदि मूर्ति या झांकी सजा रहे हैं तो उसके लिए चार अंगुल से बड़ी प्रतिमा न रखें।

यदि आप घर के बाहर ही झांकी सजा रहे हैं तो इसके लिए चार अंगुल यानी करीब 7 इंच से बड़ी प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए।

दुकान के लिए गणेश जी की मूर्ति कैसी हो

अगर आप दुकान या गणेश उत्सव के लिए गणेशजी की ​स्थापना कर रहे हैं तो यहां पर भगवान गणेश की खड़ी प्रतिमा रखी जा सकती है।

गणेशजी की स्थापना के शुभ मुहूर्त

घरों में स्थापना के लिए क्या है सबसे शुभ मुहूर्त

सुबह 7:30 बजे से 9 बजे तक

झांकियों के लिए स्थापना मुहूर्त

लाभ चौघड़िया से: शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक

श्रीगणेश स्थापना के कुल इतने मुहूर्त

सुबह: 7:30 बजे से 9 बजे तक

दोपहर को चर, लाभ और अमृत मुहूर्त: 12 बजे से 4:30 बजे तक

शाम: 6 बजे से 7:30 बजे तक।

रात को शुभ और अमृत मुहूर्त: 9 बजे से रात 12 बजे तक

घरों के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त: दोपहर 12 बजे से रात 9:50 बजे तक

घर के लिए हमेशा सात्विकता वाले गणेश, वरना बढ़ सकती है परेशानी

पंडितों के अनुसार घर के लिए हमेशा सात्विकता गणेशजी की मूर्ति होना चाहिए। जिनके एक हाथ में लड्डू हो, साधारण सिंहासन पर बैठे हो। ज्यादा क्लिष्ट मूर्ति लाना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। उच्चिष्ठ गणेशजी घर के लिए कष्टदायक हो स​कते हैं। वो इसलिए क्योंकि इनकी पूजा का एक विशेष विधान होता हैं

बाएं सूंड वाली प्रतिमा क्यों नहीं

ज्योतिषाचार्य के अनुसार दांयी ओर सूंड वाले गणेश घर के लिए शुभ होते हैं, जबकि बांयी ओर सूंड वाले गणेशजी को तांत्रिक सिद्धि के लिए पूजा जाता है।

यह भी पढ़ें:

Ganesh Chaurthi Murti Niyam: घर में विराजने हैं गणेश, कैसी होनी चाहिए मूर्ति, जान लें साइज, सूंड की दिशा और नियम

Ganesh Chaturthi: इस बार 10 नहीं, 11​ दिन का होगा गणेश उत्सव, ये है कारण, जानें तिथि, स्थापना मुहूर्त, मंत्र

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article