Gandhisagar Floating Festival 2023 : 5 दिवसीय फ्लोटिंग फेस्टिवल का आगाज आज से, संस्कृति मंत्री करेंगी शुभारंभ

Gandhisagar Floating Festival 2023 : 5 दिवसीय फ्लोटिंग फेस्टिवल का आगाज आज से, संस्कृति मंत्री करेंगी शुभारंभ

मंदसौर। Gandhisagar Floating Festival 2023 पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री Usha Thakur 1 फरवरी को शाम 4 बजे गांधी सागर मंदसौर में 5 दिवसीय mp hindi  फ्लोटिंग फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगी। mp breaking news गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल पर्यटकों को एक अनूठा ग्लैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज का अनुभव कराएगा। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि यह अद्वितीय और अपनी तरह का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल है, जिसमें लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज रहेगी। पर्यटकों के लिए 3 माह तक टेंट सिटी और 6 माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज जारी रहेगी। पर्यटकों के रिस्पॉन्स को देखते हुए इसे अधिक अवधि तक बढ़ाया जा सकेगा।

फेस्टिवल में फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी, लाइव संगीत और भी बहुत कुछ होगा। इसके अलावा, गांधीसागर जलाशय के पास कई रोमांचक साहसिक गतिविधियाँ होंगी। प्रत्येक लक्जरी टेंट को प्रीमियम सुविधाओं, मनोरम स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजन, इंडोर स्पोर्ट्स सम्मेलन सुविधाओं के साथ आरामदायक प्रवास सुनिश्चित करने के लिए सावधानी से डिज़ाइन किया गया है। प्रकृति आधारित शिल्प के बारे में लोगों को जानकारी देने क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की कार्यशालाएँ की जाएंगी। यह पर्यावरण के अनुकूल शिल्प कौशल के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password