अहमदाबाद। Gandhinagar Big Accident गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल शहर में बुधवार को सुबह तेज रफ्तार से जा रही एक निजी लग्जरी बस ने वहां खड़ी राज्य परिवहन (एसटी) की बस को टक्कर मार दी जिससे उसके आगे खड़े पांच लोगों की कुचल कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जाने क्या है पूरी घटना
कलोल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे एक स्थानीय बस अड्डे के पास हुई जहां कुछ यात्री बस का इंतजार कर रहे थे।उन्होंने बताया कि वहां खड़ी राज्य परिवहन की बस में एक तेज रफ्तार लग्जरी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राज्य परिवहन की बस तेजी से आगे बढ़ी जिससे वहां खड़े पांच लोग कुचल गए।
दुर्घटना में 5 लोगों की मौत
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच से सात अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया।अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।