Advertisment

सफाई मित्रों की बल्ले-बल्ले: गांधी जयंती पर CM मोहन ने खातों में ट्रांसफर किए इतने रुपए, CNG वाहनों को दिखाई हरी झंडी

Gandhi Jayanti 2024: गांधी जयंती पर CM मोहन ने दी सौगात, सफाई मित्रों के खातों में डाले इतने रुपए, 125 CNG वाहनों को दिखाई हरी झंडी

author-image
Preetam Manjhi
Gandhi-Jayanti-2024

Gandhi Jayanti 2024: गांधी जयंती के अवसर प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने विकास की अनेक सौगात दी हैं। आपको बता दें कि CM यादव स्वच्छता पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने सफाई मित्रों को सम्मानित करते हुए उनके खातों में 3-3 हजार की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की।

Advertisment

इतने करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

कार्यक्रम में PM  नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम में 685 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया गया। साथ ही सीएम ने 125 CNG रोड टू डोर वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

Gandhi-Jayanti-2024

सीएम मोहन यादव ने महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti 2024) पर उनको भावपूर्ण श्रध्दांजलि दी। सीएम ने कहा कि भारत देश को स्वतंत्र कराने में गांधी जी के योगदान को कभी भी भूला नहीं जा सकेगा। देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व- लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि हम कठिनाइयों के बावजूद कैसे महान उंचाइयों को छुआ जा सकता है। ये हम शास्त्री जी के जीवन से सीख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में छलका अतिथि शिक्षकों का दर्द: एक सुर में बोले- न घर के बचे न घाट के, सरकार या तो नियमित करे या निकाल दें!

Advertisment

Gandhi-Jayanti-2024

प्रगति के पथ पर चल रहा रहा प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हर क्षेत्र में प्रगति के साथ आगे बढ़ते जा रहे हैं। खासकर दक्षिण एशियाई देशों में मौजूदा अस्थिरता के बीच मोदी जी शांति का संदेश फैला रहे हैं। ये भारत के गौरव के साथ-साथ महात्मा गांधी की परंपरा को आगे बढ़ाता है।

सीएम ने आगे कहा कि महात्मा गांधी के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती (Lal Bahadur Shastri Jayanti 2024) है। हम राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद करते हैं। कठिनाइयों के वाबजूद कोई व्यक्ति कैसे ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। ये हम उनके जीवन से सीख सकते हैं।

उन्होंने इतनी ऊंचाई पर पहुंचकर अपनी सादगी की छाप छोड़ी है। मैं दोनों के महान व्यक्तित्व को नमन करता हूं। हम ये प्रार्थना करते हैं कि मध्य प्रदेश के और देश उनके बताए हुए रास्ते पर चलता हुआ आगे बढ़ें।

Advertisment

Gandhi-Jayanti-2024

सिपाही से की स्वच्छता कर्मी की तुलना

सीएम यादव ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign) को 2 अक्टूबर को मनाया था। हम अपने घर पर आराम से सो रहे होते हैं, इसके पहले स्वच्छता कर्मी काम पर निकल जाते हैं।

देश के लिए जैसे एक सिपाही अपनी बलिदान देता है, ठीक उसी तरह एक स्वच्छता कर्मी भी अपने शहर को साफ रखने का काम करता है। स्वच्छता कर्मियों के इस बड़े काम को मोदी जी ने सराहा है। महात्मा गांधी जी ने आजादी की लड़ाई के साथ स्वच्छता को भी महत्व दिया।

ये खबर भी पढ़ें: Ujjain News: महाकाल मंदिर और MP-राजस्थान के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, लेटर को पढ़कर उड़ जाएंगे होश

Advertisment
hindi news bhopal news madhya pradesh news CM Mohan Yadav News हिंदी खबर भोपाल खबर मध्य प्रदेश खबर gandhi jayanti 2024 cm mohan deposited incentive money in the accounts of safai mitras on gandhi jayanti cm mohan yadav gave a gift to safai mitras cm mohan deposited money in the accounts of safai mitras cm gives green signal to cng vehicles गांधी जयंती 2024 सीएम मोहन ने सफाई मित्रों के खाते में डाली प्रोत्साहन राशि गांधी जयंती पर सीएम मोहन यादव ने सफाई मित्रों को दिया तोहफा सीएम मोहन यादव खबर सफाई मित्रों के खातों में डाले सीएम मोहन ने पैसे सीएनजी वाहनों को सीएम ने दिखाई हरी झंडी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें