नई दिल्ली। Gandhi Godse Ek Yudh बॉलीवुड में तमाम ताजा तरीन फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर नए साल से पहले कई धमाकेदार फिल्में सामने आती जा रही है इसे लेकर ही हाल ही में राजकुमार संतोषी की गांधी गोडसे एक युद्ध (Gandhi Godse Ek Yudh) का टाइटल टीजर के साथ मोशन पोस्टर सामने आया है।
देखें कैसा है मोशन पोस्टर
आपको बताते चलें कि, मोशन पोस्टर में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के किरदारों को आमने-सामने दिखाया गया है और इन्हें निभाने वाले कलाकारों को इंट्रोड्यूस किया गया है। महात्मा गांधी का रोल दीपक अंतानी निभा रहे हैं, जबकि चिन्म मांडलेकर नाथूराम गोडसे के किरदार में नजर आएंगे। असगर वजाहत ने फिल्म की कहानी लिखी है, जिस पर स्क्रीनप्ले संतोषी ने तैयार है। फिल्म में महात्मा गांधी और गोडसे के बीच वैचारिक मतभेद को कहानी का आधार बनाया गया है।
नौ साल बाद निर्देशन में लौटे संतोषी
आपको बताते चलें कि, राजकुमार संतोषी ने कई यादगार और सफल फिल्मों का लेखन-निर्देशन किया है। इनमें सबसे अधिक चर्चित घायल, दामिनी और घातक हैं। इन तीनों फिल्मों में सनी देओल ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। घायल और दामिनी ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते थे। जहां पर वे 9 सालों बाद निर्देशन में वापसी किए है।