Galaxy M52 5G smartphone: फेस्टिवल सेल में खरीद सकते हैं सैमसंग का यह धांसू 5जी फोन, जानें पूरे फीचर्स...

Galaxy M52 5G smartphone: फेस्टिवल सेल में खरीद सकते हैं सैमसंग का यह धांसू 5जी फोन, जानें पूरे फीचर्स…

नई दिल्ली। देश के टेक्नोलॉजी बाजार (Technology Market) में मोबाइल का व्यापार गुलजार है। रोजाना नए-नए फीचर्स के साथ तमाम कंपनियां अपने स्मार्टफोन उतार रही हैं। ऐसे में बाजार में प्रतिस्पर्धा के बाद शानदार स्मार्टफोन्स ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं। वहीं अब नई टेक्नोलॉजी में भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। वहीं अब त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। ऐसे में ई कॉमर्स कंपनियों की ऑनलाइन सेल शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में 2 अक्टूबर को अमेजन की सेल चली थी। इसी तरह की कई सेल अब बाजार में आने वाली हैं। ऐसे में स्मार्टफोन बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung 5G Smartphone) ने अपना 5जी फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी फोन खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो आप यह फोन खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy M52 5G है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह फोन भारत में 28 सितंबर को लॉन्च किया जा चुका है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट (Amazon 5G Phone) पर दी है। सैमसंग ने इस फोन को फीचर्स से लैस कर बाजार में उतारा है। इस फोन में हैवी बैट्री बैकअप दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस फोन के लुक को भी ध्यान में रखते हुए स्लिम बनाया गया है। तो आइये जानते हैं क्या हैं इस फोन के फीचर्स।

ये रहेंगे फीचर्स…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy M52 5G फोन भारत में 28 सितंबर को लॉन्च किया गया है। यह एक पंचहोल डिस्प्ले फोन होगा। इसके अंदर सेल्फी कैमरा नजर आएगा। साथ ही इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी दिया गया है। इसमें ट्रिपल कैमरा वाला लुक देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जा रही है। इसके साथ ही 2400×1080 पिक्सल का रिजोल्यूशन भी दिया जा रहा है। साथ ही सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले भी दिया जा रहा है। इस फोन (Samsung 5G Phone) में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है। वहीं फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट दिया जा रहा है। इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। इस फोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड वनयूआई 3.1 दिया जा सकता है। अब फोन (Samsung Galaxy M52 5G Launching In India) की कनेक्टिविटी की बात कर लेते हैं। इस फोन में 5जी सपोर्ट के साथ डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया जा रहा है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password