Gadkari Statement: नागपुर में बोले गडकरी, सावरकर समाज सुधारक थे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हिंदुत्व विचारक वी.डी. सावरकर समाज सुधारक और देशभक्त थेयह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आरएसएस के

केंद्र सड़क-पुल और लॉजिस्टिक पार्क बनाने के लिए गुजरात को 12,600 करोड़ रुपये अतिरिक्त देगा: गडकरी

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि हिंदुत्व विचारक वी.डी. सावरकर समाज सुधारक और देशभक्त थे तथा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्कूली पाठ्यक्रम से उनके और आरएसएस के संस्थापक के.बी. हेडगेवार के बारे में अध्यायों को हटाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गडकरी यहां 'वीर सावरकर' पुस्तक के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे।

सावरकर समाज सुधारक थे
गडकरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के लिए सब कुछ न्यौछावर करने वाले एक व्यक्ति (सावरकर) और उसके परिवार को अपमान सहना पड़ा। गडकरी ने कहा कि सावरकर ने कहा था कि हिंदुत्व सर्व समावेशी और जातिवाद व सांप्रदायिकता से मुक्त है। उन्होंने कहा, “सावरकर समाज सुधारक थे और वह हमारे लिए एक आदर्श हैं।”

आज का मुद्दा: दिल से संदेश, MP बनेगा ’24’ का मंच

इससे दर्दनाक कुछ भी नहीं

गडकरी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि डॉ. हेडगेवार और सावरकर को स्कूली पाठ्यक्रम से हटाया जा रहा है और “इससे दर्दनाक कुछ भी नहीं है।” उल्लेखनीय है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने हाल ही में स्कूली पाठ्यपुस्तकों से सावरकर और हेडगेवार से संबंधित अध्याय हटा दिए थे।

World: चीन से छिना ‘विकासशील देश’ का दर्जा, अब कम ब्याज पर नहीं मिल सकेगा लोन

Ambikapur News: पूरी बोतल गटकने के बाद भी नशा नहीं हो रहा, मिलावट का आरोप लगा शराब के शौकीनों ने काटा बवाल

आज का मुद्दा: दिल से संदेश, MP बनेगा ’24’ का मंच

Sikkim Bad Weather: प्रदेश में तीन दिनों से भारी बारिश ने सड़कें की बंद, 2400 पर्यटक भी फंसे

Jabalpur News: अस्पताल प्रशासन ने नहीं दिया शव वाहन, थैले में नवजात का शव लेकर घर जाने को मजबूर हुए परिजन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article