Viral Video: नितिन गडकरी की मौजूदगी में दो महिला अफसरों की भिड़ंत! नागपुर में सरकारी समारोह का वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के नागपुर में सरकारी समारोह के दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में आयोजित रोजगार मेले में दो महिला अफसरों के बीच जबरदस्त कहासुनी हो गई। ऑरेंज साड़ी में शोभा मधाले ने ग्रे साड़ी पहनी सुचिता जोशी को धक्का दिया। इस धक्का-मुक्की में सोफे पर पानी गिर गया। आरोप है कि मधाले ने जोशी के हाथ पर चिकोटी भी काटी और कोहनी से धक्के भी दिए। यह पूरा वाकया एक वीडियो में कैद हो गया है जो अब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article