Advertisment

India's First Crash Test Programme: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पेश किया कार्यक्रम, हर साल होती है सड़क दुर्घटनाएं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को देश का पहला दुर्घटना परीक्षण कार्यक्रम ‘भारत एनसीएपी’ पेश किया।

author-image
Bansal News
India's First Crash Test Programme: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पेश किया कार्यक्रम, हर साल होती है सड़क दुर्घटनाएं

नई दिल्ली। India's First Crash Test Programme  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को देश का पहला दुर्घटना परीक्षण कार्यक्रम ‘भारत एनसीएपी’ पेश किया। इसका मकसद 3.5 टन तक के मोटर वाहनों के सड़क सुरक्षा मानकों में सुधार करना है।

Advertisment

इन दो चुनौतियों का कर रहा सामना

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि यह ऑटोमोबाइल उद्योग और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इससे वाहनों की सुरक्षा सुविधाओं में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि भारत एनसीएपी (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) तंत्र को सभी हितधारकों के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित तरीके से तैयार किया गया है। गडकरी ने कहा कि देश दो चुनौतियों सड़क दुर्घटना और वायु प्रदूषण का सामना कर रहा है।

भारत में हर साल होती है सड़क दुर्घटनाएं

भारत में हर साल करीब पांच लाख दुर्घटनाएं होती हैं और इन दुर्घटनाओं के कारण करीब 1.5 लाख लोगों की जान जाती है। कार्यक्रम के तहत, कार निर्माता स्वेच्छा से ऑटोमोटिव उद्योग मानक (एआईएस) 197 के अनुसार परीक्षण किए गए अपने वाहनों की पेशकश कर सकते हैं। भारत एनसीएपी एक अक्टूबर 2023 से लागू किया जाएगा।

india news minister nitin gadkari bharat ncap Safety Ratings
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें