Electricity Bill: हर सामान्य परिवार में AC के बिल की चिंता रहती है और ज्यादा Electricity Bill ना आ जाए इस कारण से परिवारों में कम AC चलाया जाता है पर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले है जिससे आपके ज्यादा AC चलाने पर भी बिल कम ही आएगा।
मई महीने में ही चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी पड़ने लगी है ऐसे में कुछ घरों में तो दिन रात AC चल रहा है।
अभी AC चल रहा है लेकिन महीने के अंत में लंबा-चौड़ा Electricity Bill देख कई बार तो हालत पतली हो जाती है।
Electricity Bill: ज्यादा चलायें AC फिर भी कम आएगा इलेक्ट्रिसिटी बिल, फॉलों करें ये आसान से टिप्सhttps://t.co/DzDfbGusuN#Electricity #electricitybill #bijlibill pic.twitter.com/Q2dOqbBTAe
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 12, 2024
कुछ मामलों में तो ऐसा भी देखा गया है इतनी तो AC की कॉस्ट नहीं होती जितना 6 महीने में बिल आ जाता है इसलिए हम आपकों बतातें है आप अपने AC का बिल कैसे कम कर सकते हैं।
AC वाले कमरे में न रखें ज्यादा सामान
घर के जिस भी रूम में AC लगा हुआ है उसमें जितना कम से कम हो सके सामान रखें और ऐसे सामान को रखने से बचें जो बहुत ज्यादा हीट रिजीज करता हो।
आपको कभी भी AC वाले रूम में फ्रिज नहीं रखना चाहिए और हो सके तो कंप्यूटर जैसे डिवाइस भी AC वाले रूम में न रखें।
ऐसे डिवाइस काफी हीट जनरेट करते है जिसकी वजह से AC को रूम ठंडा करने में ज्यादा वक्त लगता है। इससे ज्यादा Electricity Bill आता है।
न खोलें बार-बार रूम के गेट
आपके घर के जिस भी रूम में AC लगा हुआ है उस रूम के गेट आपको बार-बार नहीं खोलने चाहिए क्योंकि इनको बार-बार खोलने से रूम में से कूलिंग निकल जाती है और हीट अंदर आ जाती है तो AC को रूम ठंडा करने में और समय लगता है यदि हो सके तो AC वाले रूम खिड़की भी नहीं बनबानी चाहिए अगर खिड़की है तो उसे बंद रखना चाहिए।
बार-बार टेंपरेचर न बदलें
अगर आप चाहते है कि आपके घर में AC बेहतर कूलिंग करे और बिजली का बिल भी कम आए तो इसके लिए आपको AC के टेंपरेचर को किसी एक नंबर पर सेट करके छोड़ दें।
कभी भी एयर कंडीशनर को 18 या 20 पर न चलाएं क्योंकि ज्यादा कूलिंग आपकी सेहत के लिए भी ठीक नहीं है और इसकी वजह से बिजली बिल भी ज्यादा आएगा।
AC को हमेशा 24 या 25 डिग्री टेंपरेचर पर यूज करें। जरूरी होने पर ही कूलिंग को एडजस्ट करें। मजे के लिए बार-बार इसे कम ज्यादा न करें।
AC के साथ करें फेन ऑन
अगर आप भी अपने रूम में AC ऑन करते ही फेन ऑफ कर देते हैं तो आप अब ऐसा करना बंद कर दीजिए, क्योंकि ये जरूरी नहीं है कि आप रूम को पूरी तरह ठंडा बना दें।
अगर आप AC के साथ पंखा ऑन रखते हैं तो भी आप ठंडी हवा का मजा लेने के साथ बिजली का बिल बचा सकते हैं। यहां तक की आप बीच-बीच में AC को बंद भी कर सकते हैं।
रूम काफी देर तक ठंडा रहता है। इसके अलावा आप AC का टेम्परेचर बढ़कर और फैन को तेज रख कर भी बिजली बिल को बचा सकते हैं।