Gadar 2: फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में हुई रिलीज़, एडवांस बुकिंग में ‘पठान’ को छोड़ा पीछे

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा अभिनीत फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

Gadar 2: फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में हुई रिलीज़, एडवांस बुकिंग में ‘पठान’ को छोड़ा पीछे

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म गदर 2 (Gadar 2) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ट्रेलर देखने के बाद से फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह साफ नज़र आ रहा था. फिल्म की एडवांस बुकिंग जब से शुरू हुई थी लोगों ने टिकट खरीदना शुरू कर दिया था. सनी देओल की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

एडवांस बुकिंग में बिके 20 लाख टिकट

फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “ईश्वर की असीम कृपा, गदर 2 पर. एडवांस बुकिंग में 20 लाख टिकट बिक गए हैं”. फैंस ने भी इस पर खूब खुशी जाहिर की है.

बता दें गदर 2 (Gadar 2) की एडवांस बुकिंग इसी हफ्ते शुरू हुई थी. एडवांस बुकिंग ओपन होते ही टिकट कि धड़ल्ले से बुकिंग शुरू हो गई थी. फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का खूब फायदा होने वाला है. गदर 2 का फैंस में क्रेज बहुत ज्यादा है.

फिल्म मसाला मनोरंजन से है भरपूर

गदर 2 के साथ, सनी देओल और अमीषा पटेल सुपरहिट फिल्म गदर की रिलीज के 22 साल बाद तारा सिंह और सकीना के अपने प्रतिष्ठित किरदारों को वापस ला रहे हैं। इस बार तारा सिंह अपने बेटे जीते (उत्कर्ष शर्मा) के लिए पाकिस्तानी सेना के खिलाफ मैदान में हैं। उन्होंने ही गदर में जीते के बचपन का किरदार निभाया था.

फिल्म को पूरी तरह से एक मसाला मनोरंजन फिल्म माना गया है क्योंकि एक बार फिर से सन्नी पाजी कुछ सीटी-मार संवाद देते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें सबसे पसंदीदा, "हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा" भी शामिल है।

फिल्म को 35 करोड़ कि ओपनिंग का अनुमान

फिल्म ने राष्ट्रीय सिनेमा श्रृंखलाओं, पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस पर पहले दिन के लिए 1,41,500 टिकट पहले ही बेच लिए हैं। यह करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर रहा है, जो सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

दरअसल, सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों में गदर 2 की एडवांस टिकट बिक्री इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'पठान' से बेहतर है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की 35 करोड़ रुपये की ओपनिंग की भविष्यवाणी की है.

किरदार तारा सिंह के बारे में बोले सनी देओल

2023 जागरण फिल्म फेस्टिवल में अपने किरदार तारा सिंह के बारे में बोलते हुए, सनी देओल ने कहा, “तारा सिंह हमारा हल्क, सुपरमैन है। हर आदमी हल्क और सुपरमैन देखना चाहता है। उनका मानना है कि पर्दे पर (नायक) चीजें सही कर देगा। जैसे मार्वल कॉमिक्स हैं, यहां तारा सिंह हैं। आप इन शक्तियों को व्यायाम करने से नहीं प्राप्त करते हैं। ये भावनात्मक शक्तियां हैं।”

ये भी पढ़ें:

MP News: मुस्लिम ऑटोचालक ने दिखाई ईमानदारी, तीर्थयात्री को लौटाए इतने रुपयों से भरा बैग

Nioda News: नोएडा ऑथोरिटी ने सात अधिकारियों को मकान खाली करने का दिया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Jailer Box Office Collection Day 1: थलाइवा रजनीकांत ने पहले दिन मचाई धूम, भारत में इतना रहा कलेक्शन

Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूंछे ये सवाल, पता चलेगी हर बात

Hygiene Tips for Monsoon: मानसून में ऐसे रखें प्राइवेट पार्ट का ख्याल, रहेगें हमेशा बदबू और खुजली की समस्या दूर

Gadar 2, gadar 2 trailer, gadar 2 review, gadar 2 box office collection, gadar 2 advance booking, gadar 2 sunny deol, gadar 2 latest news, gadar 2 songs

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article