The kapil sharma show: फिल्म गदर 2 का प्रमोशन करने पहुंचे सनी और अमीषा, ओएमजी 2 के साथ हो सकती है टक्कर

The kapil sharma show: इन दिनों सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी आने वाली एक्शन-रोमांस फिल्म गदर 2 का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं।

The kapil sharma show: फिल्म गदर 2 का प्रमोशन करने पहुंचे सनी और अमीषा, ओएमजी 2 के साथ हो सकती है टक्कर

The kapil sharma show: इन दिनों सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी आने वाली एक्शन-रोमांस फिल्म गदर 2 का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं।

इसी सिलसिले में दोनों भारत की लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे हैं।

इस फिल्म में दोनों पहली फिल्म के लोकप्रिय गानों पर डांस करते नजर आएंगे, जिनमें ‘मैं निकला गड्डी लेके’ और ‘उड़ जा काले कावा’ शामिल हैं।

अपनी गाड़ी में आएं हो या ट्रक चला के

चैनल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा जारी एक प्रोमो में, शो के होस्ट कपिल शर्मा कहते हैं, “हम कुछ दिनों से देख रहे हैं, पाजी जहां भी जा रहे हैं तारा सिंह के गेटअप में जा रहे हैं। तो अर्चना पूछ रही थी कि पाजी, आप आज अपनी गाड़ी में आएं हो या ट्रक चला के आएं हो।”

अपनी भूमिका को दोहराएंगे सनी देओल

[caption id="attachment_234528" align="alignnone" width="889"]The-Kapil-sharma-show The-Kapil-sharma-show[/caption]

कपिल शर्मा यहां अनिल शर्मा की 2001 की एक्शन ब्लॉकबस्टर ‘गदर’ में ट्रक ड्राइवर तारा सिंह के सनी के फेमस का जिक्र कर रहे हैं।

अभिनेता सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म (सीक्वल) में अपनी भूमिका को दोहराएंगे।

सनी ने कपिल के मजाक का तुरंत मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, "मैंने सोचा इनको भी ले जाना है बाद में तो ट्रक ठीक रहेगा।"

गदर फिल्म के बाल कलाकार उत्कर्ष शर्मा भी आएंगे नजर

बाद में प्रोमो में, कपिल अमृतसर में गदर के सेट पर होने को याद करते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अमरीश पुरी के कंधे पर थपथपाया था, इससे पहले कि दिवंगत अभिनेता को सिग्नेचर अंदाज में गुस्सा आता।

गदर 2 में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी हैं, जो 2001 में रिलीज़ हुए पहले भाग में एक बाल कलाकार थे।

ओएमजी 2 के साथ टकराएगा

अनिल और ज़ी स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित, गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

एक लंबे समय से बहुप्रतीक्षित सीक्वल, ओएमजी 2 के साथ टकराएगा, जो अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी अभिनीत एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी है।

ये भी पढ़ें :

मध्यप्रदेश फिर शर्मसार, युवक की पिटाई, सामने आईं गोलीबारी की घटनाएं, वीडियो वायरल

MP Weather News: मध्यप्रदेश के 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, झरनों से बढ़ी पयर्टन स्थलों की खूबसूरती

IIM Admission 2023: आईआईएम में एडमिशन के लिए करना पड़ेगा कैट परीक्षा पास, जानें कब होगी परीक्षा का आयोजन

MP News: पेशाब कांड, तलवा चाट कांड के बाद अब “टॉर्च कांड”, भोपाल में अभिनेता प्रकाश राज पर FIR

Corona In India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के इतने नये मामले आए सामने, पढ़ें विस्तार से

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article