Gadar 2: 'गदर 2' जल्द पार करेगी 500 करोड़ का आंकड़ा, सनी देओल ने दी ‘ग्रैंड पार्टी'

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' को रिलीज हुए 23 दिन हो चुके हैं और फिल्म अब भी अच्छा कलेक्शन कर रही है।

Gadar 2: 'गदर 2' जल्द पार करेगी 500 करोड़ का आंकड़ा, सनी देओल ने दी ‘ग्रैंड पार्टी'

Gadar 2: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार है। फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो चुके हैं और फिल्म अब भी अच्छा कलेक्शन कर रही है।

फिल्म ने 493.65 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया

जहां फिल्म ने 22वें दिन 5.20 करोड़ रुपए का कारोबार किया था वहीं अब एक बार फिर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 'गदर 2' ने 22वें दिन 6 करोड़ का कारोबार किया है और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 493.65 करोड़ हो गया है।

अपनी अब तक की टोटल कमाई के साथ सनी देओल की फिल्म अब 500 करोड़ के बजट में शामिल होने के बेहद करीब हो गई हैं।

सनी देओल ने मनाई 'गदर 2' की ग्रैंड पार्टी

अपनी फिल्म की शानदार सक्सेस और इसे 500 करोड़ के क्लब के नजदीक देख हाल ही में सनी देओल ने 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी भी अरेंज की। इस पार्टी में न सिर्फ उनके फैमिली बल्कि बॉलीवड जगत के कई दिग्गज सितारों ने सनी को आकर मूवी के लिए बधाई दी।

बड़े बड़े दिग्गज कलाकार पार्टी में शामिल होते नजर आए इस बीच सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान, आमिर-सलमान भी शामिल हुए।

ओएमजी 2 ने भी की 200 करोड़ की कमाई

कोरोना के समय ठप्प हुए सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में भारतीय सिनेमा की बड़ी फिल्मों ने एक बार जान फूंक दी है। कोविड काल में ओटीटी की तरफ अट्रेक्ट हुई ऑडियंस एक बार फिल्म सिंगल स्क्रीन की तरफ लौट आई है। इसका कारण है मेगा स्टार्स की बड़े बजट की फिल्में। भारतीय सिनेमा कमाई के मामले में स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है।

शाहरूख खान की पठान ने जहां इंडियन सिनेमा की कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिये थे तो वहीं सनी देओल की फिल्म गदर 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिये तैयार है। अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 ने 200 करोड़ का कमाल का बिजनेस किया, जिसका फायदा थियेटर्स मालिकों को भी हुआ।

अगस्त में रिकार्ड 1 करोड़ 89 लाख दर्शक थियेटर्स पहुंचे

7 सितंबर को रिलीज होने वाली शाहरूख की फिल्म जवान की एक दिन में ही एडवांस बुकिंग 3 लाख को पार कर गई। संभावना है कि ये टिकट बुकिंग में पठान के रिकार्ड को भी तोड़ सकती है। वहीं दिसंबर में सालार और टाइगर 3 जैसी बड़ी मूवीज भी रिलीज के लिये तैयार है।

2022 में भारतीय भाषा की 22 फिल्मे 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई जिन्मे 10 बॉलीवुड की हैं, वहीं अगस्त में रिकार्ड 1 करोड़ 89 लाख दर्शक मल्टीपलेक्स पहुंचे।

ये भी पढ़ें: 

MP Election: विधानसभा चुनावों की तैयारी, निर्वाचन आयोग चार सितंबर से भोपाल का दौरा करेगा

Sunil Grover: सुनील ग्रोवर ने सड़क किनारे धोए कपड़े, देखें वीडियो

G20 Summit: जी-20 प्रदर्शनी के दौरान राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले होगी

पशु अधिकार समूह का आरोप, जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आवारा कुत्तों के साथ की गई क्रूरता

MP Shivraj News: कल उज्जैन दौरे में रहेंगे सीएम शिवराज, बाबा महाकाल की करेंगे विशेष पूजा-अर्चना; प्रदेश में अच्छी बारिश की करेंगे कामना

gadar 2, sunny deol, omg 2, akshay kumar, gadar 2 earning, omg 2 earning

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article