/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/दजद-252.jpg)
मुंबई। Gadar 2 Box Office Collection सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत फिल्म 'गदर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की कमाई का आकंड़ा पार कर लिया है। फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मंगलवार को इतना रहा कलेक्शन
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म सनी देओल की 2001 में आई हिट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। सनी देओल ने एक बार फिर फिल्म में तारा सिंह का किरदार निभाया है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ' फिल्म ‘गदर-2’ ने मंगलवार को 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई का कुल आंकड़ा 400.70 करोड़ रुपये हो गया।'
किसी फिल्म ने नहीं की इतनी कमाई
विज्ञप्ति में दावा किया गया, ' किसी अन्य भारतीय फिल्म ने रिलीज के दूसरे सप्ताह के दिनों में 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई नहीं की है।' जी स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में अमीषा पटेल फिर से सकीना के किरदार में हैं और उत्कर्ष शर्मा ने चरणजीत सिंह का किरदार निभाया है।
ये भी पढ़ें
Numerology Marriage Life: शादी की तारीख से जानें वैवाहिक जीवन का भविष्य, क्या है आपकी शादी की डेट
Heath Streak: जीवित हैं हीथ स्ट्रीक, हेनरी ओलोंगा नें निधन की खबर को किया खारिज, पढ़ें पूरी खबर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us