Gadar 2 Box Office Collection Day 1: 22 साल बाद फिर पर्दे चला तारासिंह का एक्शन, फिल्म ने की बंपर कमाई

सनी देओल की गदर 2 ने पहले पार्ट की तरह ही पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग दी। फिल्म के मॉर्निंग शोज में 45 प्रतिशत से अधिक सीटों पर ऑक्यूपेंसी रही।

Gadar 2 Box Office Collection Day 1: 22 साल बाद फिर पर्दे चला तारासिंह का एक्शन, फिल्म ने की बंपर कमाई

Gadar 2 Box Office Collection DAY 1: बॉलीवुड के लिए 11 अगस्त का दिन धमाकेदार रहा है जहां पर रिलीज हुई गदर 2 और ओएमजी 2 धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। यहां पर एक्टर सनी देओल की गदर 2 ने पहले पार्ट की तरह ही पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग दी। फिल्म के मॉर्निंग शोज में 45 प्रतिशत से अधिक सीटों पर ऑक्यूपेंसी रही।

तारासिंह ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका

फिल्म गदर 2 को लेकर फैंस का क्रेज पहले की तरह ही देखते ही नहीं बनता है यहां पर फिल्म में सनी देओल का वही पुराना एक्शन सीन देख लोग हूटिंग करने से खुद को रोक नहीं पाए। फिल्म ने अपनी उम्मीद से ज्यादा कमाई की है।

यहां पर शुरूआती अनुमान के अनुसार, पहले दिन गदर 2 ने 40 करोड़ तक की कमाई की है। इसके लिए एडवांस बुकिंग का फायदा फिल्म को मिला है। बताया जा रहा, 10 अगस्त तक फिल्म के दो लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके थे। एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने 17.60 करोड़ की कमाई कर ली। देशभर में 'गदर 2' को 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

https://twitter.com/i/status/1690183727111102464

आदिपुरूष के कलेक्शन को छोड़ा पीछे

फिल्म ने पठान के मुकाबले कम ही कलेक्शन किया है लेकिन प्रभास की आदिपुरूष को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ा है। हिंदी में इस पठान ने इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग (55 करोड़) ली। 'आदिपुरुष' की ओपनिंग 37.25 करोड़ थी।

Image

कंगना रनोट ने भी की तारीफ

सनी देओल-अमीषा पटेल की फिल्म की एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने भी तारीफ की है।

ये भी पढ़ें:

MP News: मुस्लिम ऑटोचालक ने दिखाई ईमानदारी, तीर्थयात्री को लौटाए इतने रुपयों से भरा बैग

Nioda News: नोएडा ऑथोरिटी ने सात अधिकारियों को मकान खाली करने का दिया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Jailer Box Office Collection Day 1: थलाइवा रजनीकांत ने पहले दिन मचाई धूम, भारत में इतना रहा कलेक्शन

Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूंछे ये सवाल, पता चलेगी हर बात

Hygiene Tips for Monsoon: मानसून में ऐसे रखें प्राइवेट पार्ट का ख्याल, रहेगें हमेशा बदबू और खुजली की समस्या दूर

Gadar 2, gadar 2 prediction story, gadar 2 box office, Sunny Deol, Ameesha Patel, tara singh, sakeena, gadar 2 vs omg 2, gadar 2 day 1 collection, gadar 2 opening collection,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article