Gadar 2 -Animal Clash At Box Office: स्वतंत्रता दिवस पर आपस में टकराएंगे सनी-बॉबी ! किसका पलड़ा रहेगा भारी

एक्टर सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' और रणबीर कपूर की 'एनीमल' 2023 की रिलीज डेट में बड़ा क्लैश आने वाला है

Gadar 2 -Animal Clash At Box Office: स्वतंत्रता दिवस पर आपस में टकराएंगे सनी-बॉबी !  किसका पलड़ा रहेगा भारी

Gadar 2 Animal Clash At Box Office: फिल्मों का एक साथ रिलीज होना तो आम बात है और जब फिल्मों बड़ी बजट की हो तो कलेक्शन पर असर डालती है। ऐसे में एक्टर सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' और रणबीर कपूर की 'एनीमल' 2023 की रिलीज डेट में बड़ा क्लैश आने वाला है जिसमें दोनों की रिलीज डेट एक साथ है जो बड़ा नुकसान साबित हो सकती है।

जानिए क्या है रिपोर्ट

आपको बताते चलें कि, 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. स्वतंत्रता दिवस से अच्छा कोई दूसरा मौका इस फिल्म की रिलीज के लिए हो ही नहीं सकता है. अभी इस फिल्म की एडिटिंग का काम चल रहा है. बहुत जल्द इसकी रिलीज का ऑफिशियल ऐलान किया जाएगा। तो वहीं पर इसके अलावा रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनीमल 11 अगस्त को रिलीज होगी डिसकी घोषणा हो चुकी है। आपको बता दें कि, दो भाइयों के बीच क्लैश है क्योंकि 'एनीमल' में बॉबी देओल भी नजर आएंगे. अगर 'गदर 2' और 'एनिमल' एक ही दिन रिलीज होती हैं, तो ये फिल्मों का नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर दो भाइयों के बीच क्लैश होगा. सोर्स ने बताया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर सनी देओल वर्सेस बॉबी देओल होने जा रहा है. दोनों फिल्में बड़े स्तर पर बनी हैं और लोगों को अट्रैक्ट कर रही हैं. वैसे दोनों की रिलीज में अभी काफी वक्त है। बता दें कि, ऐसा ही क्लेश ब्लॉकबस्टर मूवी गदर और लगान में देखा गया था।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/4WWOcV8Lp1g7dryX.mp4"][/video]

ट्रिपल हो सकता है क्लैश

आपको बताते चलें कि, यह बॉक्स ऑफिस पर डबल नहीं बल्कि ट्रिपल क्लैश है क्योंकि डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में बाजी मार पाएगी.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article