G20 Meeting:जी20 की बैठक संपन्न,पांच अहम प्राथमिकताओं का सभी सदस्य देशों ने किया समर्थन

20 समूह की मंत्री स्तरीय बैठक की समाप्ति पर गोवा रूपरेखा तथा कार्य योजना और मंत्री स्तरीय दस्तावेज जारी किया गया।

G20 Meeting:जी20 की बैठक संपन्न,पांच अहम प्राथमिकताओं का सभी सदस्य देशों ने किया समर्थन

पणजी। जी20 देशों की पर्यटन के क्षेत्र में हरित पर्यटन, डिजीटलीकरण और गंतव्य प्रबंधन समेत पांच अहम प्राथमिकताओं का इस क्षेत्र में सतत, लचीले तथा समावेशी विकास के लिए सभी सदस्य देशों ने समर्थन किया है।

जी20 पर्यटन मंत्रियों की बैठक संपन्न

जी20 समूह की मंत्री स्तरीय बैठक की समाप्ति पर गोवा रूपरेखा तथा कार्य योजना और मंत्री स्तरीय दस्तावेज जारी किया गया। यह बैठक पर्यटन कार्यकारी समूह की बैठक से पहले हुई। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘जी20 पर्यटन मंत्रियों की बैठक गोवा में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सतत, लचीले और समावेशी पर्यटन के लिए पांच प्रमुख अंतर-संबंधित प्राथमिकताओं का पुरजोर समर्थन किया गया।’’

कई देश के मंत्री हुए शामिल

अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, रूस, मॉरिशस, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, ओमान, नीदरलैंड, बांग्लादेश जैसे देशों और शीर्ष अंतरराष्ट्रीय संगठनों के करीब 130 प्रतिनिधियों ने मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोवा रूपरेखा और कार्य योजना पर सभी सदस्यों ने आम सहमति जताई।

रेड्डी ने प्रतिनिधियों को किया संबोधित

केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी प्रतिनिधियों को संबोधित किया। बाद में उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सतत, लचीला और समावेशी पर्यटन हासिल करने के लिए जी20 के सभी सदस्य देशों ने जी20 पर्यटन की पांच अंतर-संबंधित अहम प्राथमिकताओं-हरित पर्यटन, डिजीटलीकरण, गंतव्य प्रबंधन, कौशल और पर्यटन एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) का समर्थन किया।’’

कई देशों के साथ की गई द्विपक्षीय बात

अधिकारियों ने बताया कि बैठक के इतर भी अमेरिका, ब्राजील, नीदरलैंड और सऊदी अरब समेत कई देशों के साथ द्विपक्षीय बात की गई। पर्यटन मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक ने चौथी पर्यटन कार्यकारी समूह और मंत्री स्तरीय बैठक के इतर अमेरिका के ‘नेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म ऑफिस’ के निदेशक ब्रायन बियॉल के साथ द्विपक्षीय बैठक की।’’

नाइक ने भारत में ब्राजील के राजदूत एडुआर्डो यूजील और नीदरलैंड के आर्थिक मामलों और जलवायु नीति मंत्रालय के उप महानिदेशक माइकल स्वीयर्स से भी मुलाकात की।

ये भी पढ़े:

Kondagaon News : कोण्डागांव जिले में 12 साल की जागेश्वरी की मलेरिया से मौत, भाई का इलाज जारी

Death Anniversary Maharaj Ranjit Singh: महाराज रणजीत सिंह की पुण्यतिथि समारोह के लिए 417 भारतीय सिख पहुंचे लाहौर, जानें और किस जगह जाएंगे

PM Modi G20 Meeting: ‘आतंकवाद बांटता है और पर्यटन जोड़ता है’, जी-20 टूरिज्म मिनिस्टर की बैठक में बोले पीएम मोदी

Ujjain News: विक्रम यूनिवर्सिटी में PHD फर्जीवाड़े में 1 साल बाद कार्रवाई, कुलसचिव समेत 5 अफसरों के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article