G20 Summit: जी-20 बैठक में हिस्सा लेने इंडोनेशिया जाएंगे पीएम मोदी, जानें

G20 Summit: जी-20 बैठक में हिस्सा लेने इंडोनेशिया जाएंगे पीएम मोदी, जानें

G20 Summit: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 17 वें जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह इंडोनेशिया का दौरा करने वाले हैं। बता दें कि पीएम मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर इंडोनेशिया की यात्रा करेंगे। गौरतलब है कि अगले सप्ताह इंडोनेशिया के बाली में 17 वें G20 Summit का आयोजन हो रहा है। जिसमें  पीएम मोदी शिरकत करेंगे। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14-16 नवंबर तक इंडोनेशिया के राष्ट्रपति श्री जोको विडोडो के निमंत्रण पर 17वें G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाली, इंडोनेशिया का दौरा करेंगे।" समिट के दौरान G-20 के "Recover Together, Recover Stronger" के शिखर सम्मेलन के विषय के तहत वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों पर  भारत के प्रधानमंत्री व्यापक विचार-विमर्श करेंगे। बयान में कहा गया है, "तीन कार्य सत्र जी 20 शिखर सम्मेलन एजेंडा - खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन के हिस्से के रूप में आयोजित किए जाएंगे।"

शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में, राष्ट्रपति विडोडो प्रतीकात्मक रूप से प्रधान मंत्री मोदी को G20 प्रेसीडेंसी सौंपेंगे। बता दें कि भारत 1 दिसंबर से औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। साथ में बताते चलें कि शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी अपने कुछ समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह बाली में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article