G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने जताई उम्‍मीद, जी20 सम्मेलन में शामिल होंगे शी चिनफिंग

जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने को उम्मीद जताई है कि चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग भी इसमें शामिल हों।

G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने जताई उम्‍मीद, जी20 सम्मेलन में शामिल होंगे शी चिनफिंग

नई दिल्ली। अगले सप्ताह नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने को उम्मीद जताई है कि चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग भी इसमें शामिल हों।

जी20 शिखर सम्मेलन में बाइडन समेत विश्व के करीब दो दर्जन नेता भाग लेने वाले हैं जिसकी मेजबानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। हाल में मीडिया में आई खबरों के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे।

बाइडन ने गुरूबार को सम्मेलन में राष्ट्रपति शी के हिस्सा लेने को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा, ''मुझे उम्मीद है कि वह जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।''

भारत को नेतृत्व सौंपने का इच्छुक नहीं है चीन

इस बीच, ‘एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट’ (एएसपीआई) में ‘साउथ एशिया इनिशिएटिव्स’ की निदेशक फरवा आमेर ने कहा कि राष्ट्रपति शी के भारत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग न लेने को इस बात के सबूत के रूप में देखा जा सकता है कि चीन इस समय भारत को केंद्र यानी नेतृत्व का स्थान सौंपने के लिए इच्छुक नहीं है।

आमेर ने कहा,'' अब तक का सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम, जो कुछ लोग कह सकते हैं कि अपेक्षित था। वह राष्ट्रपति शी का भारत द्वारा आयोजित आगामी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ना लेने का फैसला है। इस कदम के बहुत से अर्थ हैं।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह अनुमान लगाया जा सकता है भारत को नेतृत्व की कमान सौंपने के लिए चीन इच्छुक नहीं है, विशेषतौर पर इस क्षेत्र में और व्यापक पड़ोस में। यह फैसला प्रमुख भूमिका और प्रभाव बनाए रखने के चीन के इरादे को रेखांकित करता है जो क्षेत्र में नाजुक शक्ति संतुलन को सीधे तौर पर प्रभावित करता है।

अनुस्मारक है शी की अनुपस्थिति

आमेर ने बताया कि दूसरी बात यह है कि राष्ट्रपति शी की अनुपस्थिति एक अनुस्मारक के रूप में कार्य कर रही है कि सीमा पर तनाव कम करने के लिए निरंतर और जटिल राजनयिक प्रयासों की आवश्यकता होगी। दोनों देशों के बीच वार्ता की प्रक्रिया लंबी चलेगी जो हिमालय क्षेत्र के व्यापक भू-राजनीतिक परिदृश्य और कहीं न कहीं अमेरिका के साथ चीन की सामरिक प्रतिस्पर्धा से जुड़ी होगी।

चीन-भारत संबंध जटिल क्षेत्र में आगें बढ़ रहे

आमेर ने कहा कि आगे देखते हुए, यह स्पष्ट है कि चीन-भारत संबंध जटिल क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। सीमा संबंधी मुद्दे ऐतिहासिक विवादों, राष्ट्रीय गौरव और रणनीतिक हितों के साथ गहराई से जुड़े हुए हैं। चूंकि दोनों देश वैश्विक मंच पर प्रभाव के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं, इसलिए उनकी बातचीत न केवल क्षेत्रीय गतिशीलता से बल्कि चीन और अमेरिका के बीच प्रतिस्पर्धा से भी प्रभावित होगी।

बैठकों के बाद भी विवादों का नहीं हुआ समाधान

उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 के गलवान संघर्ष के बाद से चीन-भारत संबंधों में बढ़ते तनाव और अनसुलझे सीमा मुद्दों को देखा गया है। कई दौर की राजनयिक चर्चाओं और कोर कमांडरों की हालिया बैठक के बावजूद, सीमा विवादों का स्पष्ट और आसान समाधान सामने नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा, 'हाल में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच संभावित बैठक के संकेत थे। लेकिन वास्तव में बातचीत एक संक्षिप्त आदान-प्रदान तक ही सीमित रही, जो संबंधों में गहरी जटिलताओं को दर्शाती है।'

ये भी पढ़ें: 

Vikram Lander: क्या आप जानते हैं, चांद पर भी आता है भूकंप, विक्रम लैंडर ने दर्ज किया कंपन

Bhadrapada Month 2023: शुरू हुआ भाद्रपद मास, यहां देखें जन्माष्टमी से लेकर पूरी त्योहारों की लिस्ट

Raksha Bandhan Tv Celebration: इन कलाकारों ने रक्षा बंधन पर शेयर की बचपन की यादें, देखिए तस्वीरों में

New Delhi News: OCCRP की नई रिपोर्ट, अडाणी के बाद वेदांता पर लगाए ये आरोप

Commercial LPG Cylinder: आज 1 सितंबर से सस्ता हुआ कॉमर्शियल LPG सिलेंडर, जानिए शहरों में कितना हुआ दाम

G20 Summit, America, President Joe Biden, China, President Xi Jinping, ASPI, जी20 शिखर सम्मेलन, अमेरिक, राष्ट्रपति जो बाइडन, चीन, राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग, एएसपीआई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article