G20 Summit 2023: राष्ट्रपति की ग्रैंड डिनर पार्टी में किसे मिला निमंत्रण और किसे नहीं, यहां जानें कितना भव्य होगा रात्रिभोज

G20 Dinner In Delhi:  9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के लिए सदस्य देशों के नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. दो दिनों तक विश्व नेता भू-राजनीति, जलवायु परिवर्तन और बहुपक्षीय सहयोग सहित वर्तमान वैश्विक विकास चुनौतियों पर चर्चा करेंगे.

G20 Summit 2023: राष्ट्रपति की ग्रैंड डिनर पार्टी में किसे मिला निमंत्रण और किसे नहीं, यहां जानें कितना भव्य होगा रात्रिभोज

G20 Dinner In Delhi:  9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के लिए सदस्य देशों के नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. दो दिनों तक विश्व नेता भू-राजनीति, जलवायु परिवर्तन और बहुपक्षीय सहयोग सहित वर्तमान वैश्विक विकास चुनौतियों पर चर्चा करेंगे.

इस बीच भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 सितंबर को जी20 नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया है. आइए जानते हैं कि इस डिनर में किसे आमंत्रित किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रिभोज के लिए सभी केंद्रीय मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है. इसके साथ ही भारत सरकार के सभी सचिवों और गणमान्य व्यक्तियों को भी निमंत्रण दिया गया है.

मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को निमंत्रण

इस खास आयोजन के लिए दो पूर्व प्रधानमंत्रियों डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी निमंत्रण भेजा गया था. हालांकि, देवेगौड़ा ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता जताई है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''स्वास्थ्य कारणों से मैं 9 सितंबर को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं हो पाऊंगा, मैंने पहले ही सरकार को इस बारे में सूचित कर दिया है. मुझे इसकी बड़ी सफलता पर गर्व है.'' जी20 शिखर सम्मेलन.।" मैं उसकी इच्छा करता हूं."

राजनीतिक दलों के नेताओं को नहीं किया जाता है आमंत्रित

रात्रिभोज में राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं मिला है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के हेमंत सोरेन और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि वे रात्रिभोज में शामिल होंगे.

रात्रिभोज कहाँ किया जाएगा आयोजित?

जी20 सम्मेलन के मौके पर दिए जाने वाले इस विशेष रात्रिभोज का आयोजन प्रगति मैदान में नवनिर्मित भारत मंडपम में किया जाएगा. जी20 सम्मेलन के विशेष सचिव मुक्तक परदेशी ने बताया कि रात्रि भोज के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:-  

G20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, नहीं मिला राष्ट्रपति से निमंत्रण

MP News: कैशलेस होने जा रही इंदौर की छप्पन दुकान, 100% डिजिटल पेमेंट की तैयारी

Nuclear Submarine: ‘क‍िम जोंग ने बढ़ाई अमेर‍िका की टेंशन! उत्तर कोरिया ने नई ‘परमाणु पनडुब्बी’ की लॉन्च

‘वर्ल्ड कप में दबाव में होगी भारतीय टीम’, शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप से पहले दिया बड़ा स्टेटमेंट

G-20 Summit: G-20 समिट के आज दिल्ली पहुंचेंगे बाइडेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article