G-PAY- गूगल पे यूजर्स के लिए बड़ी खबर! कंपनी जनवरी से घटाएगी कमीशन, जानें क्या पड़ेगा असर

G-PAY- गूगल पे यूजर्स के लिए बड़ी खबर! कंपनी जनवरी से घटाएगी कमीशन, जानें क्या पड़ेगा असरG-PAY - Big news for Google Pay users! Company will reduce commission from January, know what will be the effect

G-PAY- गूगल पे यूजर्स के लिए बड़ी खबर! कंपनी जनवरी से घटाएगी कमीशन, जानें क्या पड़ेगा असर

नई दिल्ली। अगर आप भी गूगल पे इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है दरअसल गूगल एक जनवरी 2022 से गूगल प्ले पर सदस्यता के लिए कमीशन को 30 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर देगी। पूर्व में कंपनियों ने ऐप्पल और गूगल द्वारा ऐप स्टोर पर 30 प्रतिशत कमीशन लेने की कड़ी आलोचना की है।

गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘एक जनवरी 2022 से शुरू होने वाली सदस्यता की पेशकश करने वाले डेवलपर्स का समर्थन करने के लिए हम गूगल प्ले पर सभी सदस्यता के लिए सेवा शुल्क 30 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर रहे हैं।

गूगल ने कहा कि डिजिटल सदस्यता डेवलपर्स के लिए सबसे तेजी से बढ़ते मॉडल में से एक बन गया है, लेकिन सदस्यता व्यवसायों को भी ग्राहकों के अधिग्रहण और उन्हें रोके रखने के रूप में विशिष्ट चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सदस्यता शुल्क से हुई आय की मदद से उसने अपने एंड्रॉइड और प्ले में लगातार निवेश किया और उन्हें सभी उपकरण निर्माताओं को मुफ्त में उपलब्ध कराया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article