CG CM भूपेश बघेल ने मांगी दो एकड़ जमीन, राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किया अनुरोध

CG CM भूपेश बघेल ने मांगी दो एकड़ जमीन, राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किया अनुरोध, g-cm-bhupesh-baghel-demanded-two-acres-land-requested-to-other-states-chief-minister-wrote-letter

CG CM भूपेश बघेल ने मांगी दो एकड़ जमीन, राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किया अनुरोध

रायपुर। अब छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति, पुरातत्व और पर्यटन स्थलों की जानकारी भारत देश के अन्य प्रदेश में मिल सकेगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पहल करते हुए भारत के एक प्रदेश के सीएम को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए सीएम भूपेश बघेल ने दूसरे राज्यों के सीएम ने दो करीब 2 एकड़ जमीन आवंटित किए जाने की मांग की है। यदि सब कुछ सही चला तो जल्दी ही प्रत्येक प्रदेश में "छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट" योजना के तहत छत्तीसगढ़ संस्कृति केंद्र खोले जा सकेंगे। यहां प्रत्येक राज्य के नागरिकों के लिए उन्हीं के राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति, पुरातत्व और पर्यटन स्थलों की जानकारी के साथ ही छत्तीसगढ़ के परंपरागत हस्तशिल्प उत्पादों के बारे में भी जानने का मौका मिल सकेगा। Chhattisgarh Cultural Connect scheme

publive-image

भूपेश बघेल ने राज्यों के मुख्यमंत्री को दिया आश्वासन

बता दें कि सीजी सीएम सीएम भूपेश बघेल द्वारा यह बड़ी पहल करते हुए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री को जो पत्र लिखा है उसमें भूमि आबंटित करने का अनुरोध किया है। साथ ही इससे संबंधित जानकारी भी दी गई है। इन केंद्रों में छत्तीसगढ़ के लोगों को निवास और भ्रमण करने की सुविधा भी मिल सकेगी। इसके साथ ही सीएम बघेल ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को छत्तीसगढ़ में भी संस्कृति केंद्र खोले जाने के लिए भूमि आबंटित किए जाने की स्वीकृति दिए जाने का भी आश्वासन दिया है।

publive-image

छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति का खास महत्व

बता दें कि छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति भारत देश में अपना एक खास महत्त्व रखती है। यहां की कला व संस्कृति भारत के हृदय-स्थल पर स्थित छत्तीसगढ़, जो भगवान श्रीराम की कर्मभूमि रही है, प्राचीन कला,सभ्यता, संस्कृति, इतिहास और पुरातत्त्व की दृष्टि से अत्यंत संपन्न है। यहां मिले प्रमाणों के तहत ऐसा माना जाता है कि श्रीराम की माता कौशल्या छत्तीसगढ़ की ही थीं। इस तरह की अन्य जानकारी इस योजना के तहत कुछ प्रदेशों में ही मिलने लगेगी।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article