G-20 Summit: भारत की G20 अध्यक्षता से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करने के लिए सोमवार 5 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के कई नेताओं समेत कई मुख्यमंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलना भारत के लिए “गर्व की बात” है।
पीएम मोदी ने कहा, “यह एक सम्मान है जो भारत में आया है न कि किसी पार्टी या व्यक्ति के लिए। यह हर भारतीय का गौरव है। भारत के लिए यह गौरव होगा और इसलिए हम सभी को सहयोग से काम करना चाहिए।”
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 बैठक की सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/C12yrHQIKn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जी20 में भारत की अध्यक्षता के महत्व को रेखांकित करने और सरकार के दृष्टिकोण के बारे में नेताओं को जानकारी देने के लिए एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपस्थित नेताओं में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल थे। राष्ट्रपति भवन में हो रही बैठक में विपक्षी पार्टियों से कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल थे।
बता दें कि भारत ने 1 दिसंबर को औपचारिक रूप से G20 की अध्यक्षता ग्रहण की। वहीं अंत में बताते चलें कि G20 का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का बीच समवन्य स्थापित करने वाला सरकारी मंच है। पिछले महीने, इंडोनेशिया ने आने वाले वर्ष के लिए बाली शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की उपस्थिति में भारत को G20 की अध्यक्षता सौंपी।