G-20 Summit 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही बात

G-20 Summit 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही बात, महामारी के बाद होना चाहिए तेजी से पुनरुद्धार

वाशिंगटन। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां जी20 उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं (ईएमई) की बैठक में कहा कि महामारी के बाद तेजी से पुनरुद्धार के लिए देशों के बीच तत्काल समन्वित कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी झटके का मुकाबला करने के लिए भी इस दिशा में तत्काल कदम उठाना जरूरी है।

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

वित्त मंत्रालय ने कहा कि सीतारमण ने ईएमई के लिए आर्थिक दृष्टिकोण, जोखिम और निकट अवधि की चुनौतियों पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा तथा वैश्विक वित्तीय स्थितियों का खासतौर से जिक्र किया। जी20 उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं (ईएमई) की बैठक का आयोजन आईएमएफ ने किया। इस मौके पर वित्त मंत्री ने कहा कि न केवल महामारी से तेजी से उबरने के लिए, बल्कि भविष्य के झटकों का मुकाबला करने के लिए भी सभी देशों द्वारा समन्वित कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता है।

वाशिंगटन में पहुंची सीतारमण

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज वाशिंगटन में आईएमएफ द्वारा आयोजित जी20 उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं की बैठक में शामिल हुए।’’ यह बैठक जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक से पहले हुई। वित्त मंत्रालय ने आगे कहा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईएमई के लिए आर्थिक परिदृश्य, जोखिमों और निकट-अवधि की नीतिगत चुनौतियों, जैसे खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, तथा वैश्विक वित्तीय स्थितियों पर अपने विचार रखे।’’ आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक वसंत बैठकों के लिए सीतारमण सोमवार को वाशिंगटन पहुंचीं थीं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password