G-20 Summit: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां सोमवार रात 14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंच चुके है। आगमन के बाद वहां पीएम मोदी का भारतीय सदस्यों ने पारंपरिक तरीके से जोरदार स्वागत किया गया। 15-16 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में 7वें जी20 शिखर सम्मेलन में आयोजन होना है।
वहीं बता दें कि बॉल समिट के समापन समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति इको विडोड G20 प्रेसीडेंसी भारत को सौंपेंगे। बाली के लिए प्रस्थान से पहले प्रधान मंत्री ने कहा था कि वह वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों जैसे वैश्विक विकास खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर्यावरण, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन के प्रमुख मुद्दों पर अन्य जी 20 नेताओं के साथ गहन चर्चा करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अपना व्यक्तिगत निमंत्रण सी20 सदस्यों और अन्य आमंत्रण भेजेंगे।
वह बताते चलें कि जी20 शिखर सम्मेलन से इतर कई अन्य प्रतिभागी देशों के नेताओं से भी पीएम मोदी मुलाकात करेंगे और उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री 15 नवंबर, 2022 को एक स्वागत समारोह में बाली में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। भारत का G20 प्रेसीडेंसी “वसुधाल्व कुटुम्बकम” या “वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर” विषय पर आधारित होगा, जो सभी के लिए समान विकास और साझा भविष्य के संदेश को रेखांकित करता है।