G-20 Summit: मंगलवार 15 नवंबर इंडोनेशिया के बाली में G20 समिट की शुरूआत हो गई। इसके फर्स्ट सेशन में फूड एंड एनर्जी सिक्योरिटी पर चर्चा हुई। वहीं शाम को इंडोनेशिया के प्रेसिडेंड जोको विडोडो ने समिट में आए सभी लीडर्स के लिए डिनर होस्ट किया। इस दौरान मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आमने-सामने हुए…दोनों ने हाथ मिलाए और कुछ देर तक बातचीत की। उनकी इस मुलाकात के बाद ये अटकलें लगाई जा रही है कि दोनों देशों के संबंध एक बार फिर से सुधर सकते है।
बता दें कि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने जी20 प्रतिनिधियों के लिए स्वागत रात्रिभोज दिया था। मीडिया के लिए उस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें दोनों नेताओं को हाथ मिलाते देखा गया। जी20 शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं की संभावित द्विपक्षीय बैठक को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन दोनों पक्षों द्वारा साझा किए गए एजेंडा में ऐसी किसी बैठक का उल्लेख नहीं है। मोदी और शी इंडोनेशियाई राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाग ले रहे थे। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रात्रिभोज के समापन पर दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया।
गौरतलब है कि गलवान घाटी में दोनों देशों के बीच जून 2020 में हुए संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। उसके बाद दोनों नेताओं की आमने-सामने की कोई बैठक नहीं हुई है। भारत लगातार कहता रहा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शांति द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
बता दें कि इससे पहले उज्बेकिस्तान के समरकंद में सितंबर में आयोजित SCO मीटिंग के दौरान दोनों नेता एक ही मंच पर मौजूद थे…लेकिन तब दोनों की आंखें तक नहीं मिलीं थी। वहीं गलवान झड़प के बाद ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाथ मिलाया।