/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Fukery-3-1.jpg)
Fukrey 3 box Office Collection Day 1: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर बीते दिन 28 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म फुकरे 3 ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग कलेक्शन किया है। जो पिछली दो फिल्मों से भी काफी शानदार है। फिल्म का वैक्सीन वॉर और चंद्रमुखी से क्लैश था लेकिन फिल्म शानदार साबित हुई है।
जानिए कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन
आपको बताते चलें, फिल्म धमाकेदार कलेक्शन कर रही है जिसके साथ सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। मूवी ने शानदार ओपनिंग से साबित कर दिया है कि दर्शकों के बीच फिल्म शानदार है।
बता दें, फिल्म फुकरे' और 'फुकरे 2' से अच्छी कमाई की है। साल 2013 में रिलीज हुई 'फुकरे' ने ओपनिंग डे पर 2.62 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, 'फुकरे 2' ने 8.10 करोड़ के साथ खाता खोला था।
क्या है फिल्म की कहानी
यहां पर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो,फुकरे 2' के खत्म के साथ शुरू होती है 'फुकरे 3' की कहानी। इस बार कहानी में कॉमेडी के साथ-साथ सोशल मैसेज भी है, जो दर्शकों को आकर्षित करने का रामबाण तरीका है। ऋचा चड्ढा चुनाव लड़ने की तैयारी में है, वहीं पुलकित सम्राट चूचा यानी वरुण शर्मा को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला करते हैं। बस इसी में उनके बीच खींचा-तानी शुरू होती है।
ये भी पढ़ें
MP Weather Update: कल से नया सिस्टम दिखाएगा असर, फिर से बारिश के आसार, भोपाल में खिलेगी धूप
Khamma Ghani New Song: फिल्म दोनों का खम्मा घानी नया गाना हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us