Fukrey 3 Box Office Collection: दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा फुकरे का क्रेज, 100 करोड़ के करीब पहुंचा कलेक्शन

इसके साथ ही फिल्म ने अब तक कुल 66.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। जल्द ही फिल्म 70 करोड़ पूरा करके 100 करोड़ की तरफ बढ़ेगी।

Fukrey 3 Box Office Collection: दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा फुकरे का क्रेज, 100 करोड़ के करीब पहुंचा कलेक्शन

 Fukrey 3 Box Office Collection Day 8: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर फिल्म फुकरे 3 कलेक्शन के मामले में धमाका कर रही है जिसके आने वाले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। इतना ही नहीं फिल्म ने 8 दिनों में अपनी पिछली फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन किया है।

जाने कितना रहा फुकरे 3 का कलेक्शन

आपको सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक, 'फुकरे 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि सातवें दिन कलेक्शन 3.62 करोड़ था। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक कुल 66.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। जल्द ही फिल्म 70 करोड़ पूरा करके 100 करोड़ की तरफ बढ़ेगी।

Fukrey Collection

जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार

आपको बताते चलें, फिल्म फुकरे 3 दमदार कलेक्शन कर रही है तो वहीं पर वीकेंड पर एक बार फिर चूंचे और भोली पंजाबन की स्टोरी धमाका करेगी। आपको बता दें, 'फुकरे 3' की कहानी चूचा यानी वरुण शर्मा के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में चूचा ने फैंस को गुदगुदाने का कोई मौका नहीं गंवाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) एमएलए बनने के लिए चुनाव में खड़ी होती है और उसका कॉम्पटीटर कोई और नहीं बल्कि चूचा होता है।

ये भी पढ़ें

Actress Arshi Khan: ‘श्रवणी’ में जल्द ही जूली जासूस का किरदार निभाएगी एक्ट्रेस, जानें ये बात

UP News: STF ने फेक करेंसी छापने वाले गिरोह को पकड़ा, कमीशन पर बेचते थे करेंसी

Viral Video: ‘मुझे साबुन पसंद है’, कहकर महिला ने खाया साबुन, वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर हो जायेंगे हैरान

YouTuber’s Village: छत्तीसगढ़ के इस गांव में है, 40 से ज्यादा यूट्यूबर, हर महीने कमा रहें 30 से 40 हजार रुपए, पढ़े पूरी खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article