हाइलाइट्स
-
युवक बोले- मजदूरों को देने निकाला था कैश
-
बैंक से आहरण की जानकारी जुटा रही टीम
-
एसडीएम, पुलिस कर रही मामले की जांच
Betul News: लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश के सभी जिलों की सीमा परिक्षेत्र में जांच नाका बनाया गया है। जहां हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
जांच के दौरान वाहनों के लगेज की भी जांच की जा रही है। इसी तरह जांच के दौरान बैतूल में FST की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
टीम ने कुकरू खामला के पास बने अंतरराज्यीय जांच नाका (Betul News) पर एक बाइक को रोका। बाइक पर सवार दो युवकों के पास से 10 लाख रुपए कैश जब्त किए।
टीम दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। भैंसदेही थाना क्षेत्र का मामला है।
युवकों ने बैग में रखा था कैश
कुकरू खामला (Election Checking Campaign) के पास बने अंतरराज्यीय जांच नाके (Betul News) पर दो बाइक सवार जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें रोका। युवकों की तलाशी ली गई।
जहां युवकों के पास रखे बैग में नकदी रखी हुई थी। टीम ने नकदी जब्त कर ली। दोनों युवक महाराष्ट्र के चिखलदरा के रहने वाले हैं।
मजदूरी को देने था कैश
एफएसटी (Betul News) की टीम ने जब दोनों युवकों को 10 लाख 4 हजार रुपए नकदी के साथ पकड़ा। जहां युवकों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि वे ये कैश मजदूरों को देने के लिए ले जा रहे थे।
हालांकि यह बात टीम को हजम नहीं हुई। टीम दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही उनकी बातों में कितनी सच्चाई है, इसकी भी जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: सिवनी में दर्दनाक हादसा: कार और सेना की बस में भीषण टक्कर, 3 की मौत, 22 जवान घायल
एसडीएम, पुलिस कर रही जांच
महाराष्ट्र के चिखलदरा के रहने वाले दोनों युवकों ने बताया कि वे ये कैश मजदूरों को देने के लिए लेकर जा रहे थे।
युवकों के मुताबिक मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करने बैंक से रुपए निकाले थे। चिखलदरा जाने का रास्ता एमपी बॉर्डर (Election Checking Campaign) से होकर गुजरता है, जहां युवक पकड़ाए।
एफ एस टी (Betul News) दल ने पूरी नकदी को विधि अनुसार जब्त किया है। भैंसदेही एसडीएम और पुलिस टीम इसकी जांच कर रही है। नकदी के बैंक आहरण और अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।