251 घोड़े कहां-कहां से लाए हो महाराज…जब मंच से CM Mohan ने पूछा Bageshwar Baba से सवाल.!
खजुराहो बागेश्वर धाम में बुधवार को 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह महोत्सव हुआ.. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी मौजूद रहे.. कार्यक्रम में सीएम मोहन ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की जमकर तारीफ की.. इस सामूहिक विवाह के लिए 251 घोड़ों का प्रबंध किया गया था.. जिसे लेकर सीएम मोहन ने बागेश्वर बाबा से सवाल पूछा.. उन्होंने कहा कि- आप ये 251 घोड़े कहां-कहां से लाए हो महाराज, आपने तो गजब कर दिया..