नई दिल्ली। देश में आज से 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरु हो रहा है। लेकिन कई राज्य सरकारों ने वैक्सीन की कमी का हवाला देकर 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वैक्सीन ही नहीं है तो अभियान कैसे शुरू करें। हालांकि कुछ राज्यों ने कुछ जिलों में टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू करने अनुमति दी भी है। आइए जानते हैं देश के किन राज्यों में आज से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगेगा और कहां नहीं लग पाएगा।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive for the age group 18-44 years kickstarts today in India. Eligible beneficiaries stand outside the Gandhinagar Municipal Corporation in Gujarat, this morning to get their COVID-19 vaccine. pic.twitter.com/GviCa80Z5u
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 1, 2021
वैक्सीन सेंंटर के बाहर कतार न लगाएं, अभी टीके नहीं मिले हैं
दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश ने कहा है कि उनके यहां वैक्सीन की कमी के कारण 1 मई से तीसरे चरण का टीकाकरण नहीं शुरु हो पाएगा।
गुजरात, यूपी, राजस्थान के कुछ जिलों में शुरू होगा वैक्सीनेशन
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने शुक्रवार को कहा कि एक मई को गुजरात के स्थापना दिवस पर राज्य सरकार राज्य के 10 जिलों में 18 साल के लोगों को मुफ्त में टीके प्रदान करेगी, जहां कोविड के अधिक मामले हैं। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पहले दिन 7 जनपदों में वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा, जहां 9000 से ज्यादा एक्टिव मामलें हैं। इन जिलों में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली हैं। 11 जिला मुख्यालयों से की जाएगी जो कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। उनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली शामिल है।
ओडिशा के केवल भुवनेश्वर में 18 साल से अधिक के लोगों का टीकाकरण
ओडिशा सरकार ने शुक्रवार रात को कहा कि वह केवल भुवनेश्वर में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण एक मई से सांकेतिक तौर पर शुरू करेगी, क्योंकि यह पूरे राज्य में सप्ताहांत बंद का पहला दिन है। राज्य ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे कोवैक्सीन टीके की डेढ़ लाख खुराक प्राप्त होने के बाद एक मई से टीकाकरण शुरू नहीं करने के अपने फैसले में बदलाव किया गया।
#LargestVaccineDrive #Unite2FightCorona
How to book a #COVID19 Vaccination appointment on CoWIN if you're 18 years or older. https://t.co/xgUChWugnz@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB @CovidIndiaSeva @CovidIndiaSeva
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 28, 2021
दक्षिणी राज्यों में नहीं शुरू होगा टीकाकरण
तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पुडुचेरी ने कहा कि उनके पास टीकों का पर्याप्त भंडार नहीं है। टीकों की आपूर्ति पर अनिश्चितता की वजह से तमिलनाडु सरकार ने आज होने वाले टीकाकरण को टालने का फैसला किया। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर जे राधाकृष्णन ने कहा, ‘मैं अब स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमें नहीं पता कि टीकों की तमिलनाडु सरकार द्वारा मांगी गईं 1.5 करोड़ खुराकों में से कितनी खुराक मिलेंगी और कब मिलेंगी।
फोर्टिस उत्तर भारत में टीकाकरण की शुरुआत करेगा
फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा है कि वह शनिवार से उत्तर भारत के अपने सभी केंद्रों पर वयस्कों के लिए तीसरे चरण के कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेगा। फोर्टिस के अलावा अपोलो हॉस्पिटल्स ने भी अपने केंद्रों पर सभी व्यस्कों के लिए तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की है। फोर्टिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘फोर्टिस उत्तर भारत के अपने सभी केंद्रों में शनिवार से 18 से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू करेगा।
इन राज्यों में फ्री वैक्सीनेशन का ऐलान
दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गोवा, केरल, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, असम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, लद्दाख, ओडिशा, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब ने ऐलान किया है कि वे 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाएंगे।