Advertisment

Ram Mandir: सिंहासन से लेकर दरवाजों तक...राम मंदिर में कौन-कौन सी चीजें सोने से बनी होंगी

Ram Mandir: भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को तैयार किया जा रहा है. जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है .

author-image
Kalpana Madhu
Ram Mandir: सिंहासन से लेकर दरवाजों तक...राम मंदिर में कौन-कौन सी चीजें सोने से बनी होंगी

Ram Mandir: भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को तैयार किया जा रहा है. जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राम भक्तों की संख्या भी बढ़ रही है.

Advertisment

लिहाजा राम मंदिर ट्रस्ट राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारी लगभग पूरा कर चुका है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब मात्र एक माह का समय बचा है. ऐसे में दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक मंदिर को हर तरह से तैयार कर लिया जाएगा.

भव्य मंदिर का निर्माण प्रथम चरण का लगभग पूरा हो गया है. मंदिर के गर्भ ग्रह को तैयार कर लिया गया है. स्तंभों पर मूर्तियां उकेरने का कार्य भी पूरा हो गया है. तो वहीं अब मंदिर में दरवाजे लगाये जाने की कवायद शुरू हो गई है.

सोने के 14 दरवाजे

सबसे पहले उन दरवाजों की बात करते हैं, जिनसे होते हुए राम भक्त इस मंदिर में प्रवेश करेंगे. जानकारी के मुताबिक राम मंदिर(Ram Mandir) में जो 14 दरवाजे लगे हैं, उन सभी पर सोने की मोटी परत चढ़ी होगी.

Advertisment

संबंधित खबरें:

Ram Mandir Ayodhya: महासचिव चंपत राय ने बताया अयोध्या श्रीराम मंदिर परिसर में कहां-क्या है, लैंडस्केप प्लान से समझें

Jai Shree Ram Song: राम भक्तों के लिए खुशखबरी ! हो गया ‘राम सेतु’ फिल्म का ये हाई एनर्जी भक्ति वाला गीत

लोगों को सोने से चमचमाते हुए ये दरवाजे नजर आएंगे. यानी सोने से चमकते इन द्वारों से लोगों का स्वागत होगा. ये दरवाजे अंदर से कई सालों तक चलने वाली सागौन की लकड़ी से बने हुए हैं. इनके बाहर जो कलाकारी हुई है, वो पूरी तरह से सोने की है.

Advertisment

इन पर हाथी, शंख, चक्र और गदे जैसे चित्र बने हैं. राम मंदिर परिसर में कुल 46 दरवाजे होंगे, सोने से जड़े दरवाजे मंदिर(Ram Mandir) के गर्भगृह में होंगे.

नागर शैली में बन रहा है मंदिर

दरअसल, मंदिर उत्तर भारत की नागर शैली पर बनाया जा रहा है है. नागर शैली उत्तर भारतीय हिन्दू स्थापत्य कला की तीन में से एक शैली है. वास्तुशास्त्र के अनुसार नागर शैली के मंदिरों की पहचान आधार से लेकर सर्वोच्च अंश तक इसका चतुष्कोण होना है.

खास बात यह है नागर शैली के मंदिरों(Ram Mandir) में लोहे और सीमेंट का इस्तेमाल नहीं होता है. भुवनेश्वर में स्थित लिंगराज मंदिर नागर शैली का एक उत्कृष्ट उदाहरण है.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Top Hindi News Today: श्रीहरिकोटा से XPoSat लॉन्च, दुनिया का दूसरा ऐसा सैटेलाइट जो खोलेगा ब्रह्मांड के राज

New Year 2024 Rashifal: मेष राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

Chhattisgarh Assembly: नए विधायकों को मिलेगी ट्रेनिंग, साय के मंत्रियों को मिले निज सचिव; कल होगी कैबिनेट की बैठक

देशभर में नए साल का जश्न, मुंबई, गोवा और कश्मीर में सैलानियों ने किया New Year 2024 का आगाज

Hit And Run Law: हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में हड़ताल, एमपी में पेट्रोल-डीजल भरवाने लगी लंबी कतार

hindi news ram mandir Ayodhya Uttar Pradesh Pran-Pratistha Gate and Throne of Gold
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें