Corona Vaccine: प्रदेश में इस तारीख से 18 साल से ऊपर के लोगों को लगेगी वैक्सीन, सीएम शिवराज ने की घोषणा...

Corona Vaccine: प्रदेश में इस तारीख से 18 साल से ऊपर के लोगों को लगेगी वैक्सीन, सीएम शिवराज ने की घोषणा…

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम 5 मई से शुरू हो जाएगा। सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को हाईलेवल मीटिंग में इसका फैसला लिया है। इस मीटिंग के बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में 18 साल से 44 साल तक के लोगों के लिए 5 करोड़ 19 लाख डोज की आवश्यकता है।

सरकार ने कोविशील्ड के 45 लाख और कोवैक्सिन के 10 लाख डोज के ऑर्डर दिए हैं। सीएम ने कहा कि अभी तक इनकी डिलेवरी नहीं हो पाई है। हालांकि शुक्रवार रात हैदराबाद से प्रदेश में कोवैक्सिन के डेढ़ लाख डोज पहुंचे हैं। अब प्रदेश में वैक्सीन का प्रोग्राम 5 मई से शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बता दें कि प्रदेश में वैक्सीन की कमी के चलते यह प्रोग्राम 1 मई से शुरू नहीं हो पाया था।

5 मई से शुरू होगा प्रोग्राम… 
अब इस प्रोग्राम को 5 मई से शुरू किया जा रहा है। हालांकि इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी थी कि प्रदेश में 48 घंटे में यह प्रोग्राम शुरू हो जाएगा। मंत्री सारंग ने कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 48 घंटे के अंदर यह प्रोग्राम शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए सारंग ने कहा कि लोगों को रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर देना चाहिए।

मंत्री सारंग ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा था कि सरकार कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही \ है। हम काफी हद तक कोरोना की चेन तोड़ने में सफल रहे हैं। लेकिन यह समय खुशी मनाने का नहीं है। सारंग ने जनता से अपील करते हुए कहा था कि हमें एकजुट होकर कोरोना को हराना है। इसके लिए लोगों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password