Friendship: अगर आप भी करते है ये गलतियां तो तुरंत सुधर लें नहीं तो आप अपने सच्चे दोस्त खो देंगे

Friendship: अगर आप भी करते है ये गलतियां तो तुरंत सुधर लें नहीं तो आप अपने सच्चे दोस्त खो देंगे

Friendship . हमारी ज़िंदगी में दोस्तों का अहम महत्त्व रहता है। जब भी किसी मुसीबत में होते है तब दोस्त ही हमारे लिए सहारा बनते है और जब हम खुश होते है तो दोस्तों के साथ जिंदगी के अच्छे पलों को खुलकर जीते है। यही वजह है कि लोग दोस्त बनाते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कोशिश तो खूब करते हैं, लेकिन चाहकर भी उनके दोस्त नहीं बन पाते। दरअसल दोस्ती में आपकी पर्सनैलिटी और आदतें काफी अहम रोल निभाती हैं। आपके अंदर कुछ अच्छी आदतें ऐसी रहती है जिनसे प्रभावित होती है वहीं कुछ ख़राब आदतों से लोग आपसे दुरी भी बना लेते है। यहां हम आपको बताएंगे ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में जिनसे आपको दूर रहना चाहिए।

कथनी और करनी में अंतर

अगर आप बात अलग तरह की करते है और काम उससे मेल नहीं खाते तो लोग आपको दोहरा व्यक्तित्व का आदमी समझेंगे और आप से दूरियां बना लेंगे अगर आप में भी ऐसी आदत है तो उसे फ़ौरन बदललें।

दूसरों की गलतियां न निकालें
कई लोगों में हमेशा दूसरों की गलतियां निकालने की आदत होती है। इस तरह के लोग हमेशा अपने साथियों, परिचितों की गलतियां निकालते हैं। ऐसी गलती करने से हमेशा बचना चाहिए।

सामने तारीफ और पीठ पीछे बुराई

आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो किसी आदमी के सामने उसकी खूब तारीफ करते हैं, लेकिन पीठ पीछे उसकी जमकर बुराई करते हैं. ऐसे लोगों से कोई दोस्ती करना पसंद करता है।

दूसरों को ट्रोल करना

सोशल मीडिया पर कुछ लोग लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में दूसरों को ट्रोल्स करने लगते हैं। ऐसे लोग फॉलोअर्स तो बड़ा लेते है लेकिन आमने सच्चे दोस्त खो देते है

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article