कनाडा में G7 समिट में फ्रांस के प्रेसीडेंट मैक्रों की कानाफूसी, इटली की पीएम मेलोनी का रिएक्शन वायरल
दुनिया के 7 ताकतवर देशों के राष्ट्र प्रमुख कनाडा के कैनानास्किस में हुई G7 समिट में जुटे। ईरान-इजराइल के बीच जंग के बीच हुई जी-7 समिट के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई कानाफूसी का वीडियो दुनियाभर के सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों अपने बगल में बैठी इटली की पीएम मेलोनी से धीरे-धीरे कुछ कह रहे हैं। मेलोनी, मैकों की बात सुनने के लिए थोड़ा उनकी ओर झुकती हैं। मैक्रों उनके कान में कुछ फुसफुसाते नजर आते हैं। उनकी बात सुनने के बाद, मेलोनी ने अपनी आंखें घुमा कर जो रिएक्शन दिया, वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। दुनियाभऱ में लोग ये वीडियो देखकर कयास लगा रहे हैं कि आखिर मैक्रों ने ऐसा क्या कहा, जिस पर मेलोनी ने अपनी आंखें चौड़ी कर ऐसा रिएक्शन दिया।