Freida Pinto: 'स्लमडॉग मिलेनियर' फेम फ्रीडा पिंटो के घर गूंजी किलकारी, तस्वीरें शेयर कर दिखाई बेटे की झलक

Freida Pinto: 'स्लमडॉग मिलेनियर' फेम फ्रीडा पिंटो के घर गूंजी किलकारी, तस्वीरें शेयर कर दिखाई बेटे की झलक Freida Pinto: 'Slumdog Millionaire' fame Freida Pinto's house resonated, shared a glimpse of her son by sharing pictures

Freida Pinto: 'स्लमडॉग मिलेनियर' फेम फ्रीडा पिंटो के घर गूंजी किलकारी, तस्वीरें शेयर कर दिखाई बेटे की झलक

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने बेटे को जन्म दिया है। पिंटो ने छायाकार कोरी ट्रान से पिछले साल शादी करने का अक्टूबर में खुलासा किया था। पिंटो ने पति ट्रान के जन्मदिन पर सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर नवजात के जन्म की जानकारी दी। फिल्म ‘स्लमडॉग मिल्यनेयर’ की अदाकारा पिंटो ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनका बेटा, ट्रान के सीने पर सोता नजर आ रहा है।

उन्होंने लिखा, ‘‘पिता कोरी जन्मदिन मुबारक हो। मैं तुम्हें अपना पति, दोस्त और एक साथी मानती हूं। तुम्हें एक पिता की भूमिका निभाते देखना, मुझे भावुक कर देता है। आपके ऐसा करने से नींद से वंचित मां को भी आराम मिलता है और आपको पता नहीं है कि मैं इसकी कितनी आभारी हूं। मैं आपसे बहुत प्रेम करती हूं। रूमी रे, तुम भाग्यशाली हो बेटा।’’ पिंटो ने अपने साथ भी बेटे की एक तस्वीर साझा की। हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि उनके बेटे का जन्म कब हुआ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article