Free Ration Update :यदि आप भी राशन कार्ड के लाभार्थी है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी है। सरकार ने एक ऐसा फैसला लिए जिसके बाद राशन कार्ड धारकों के लिए झटका लग सकता है।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 19-30 जून तक फ्री राशन वितरित किया जाएगा। इस बार खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस बार लाभार्थियों को गेहूं की जगह 5 किलो चावल वितरित किया जाएगा। इस बार आप फ्री राशन के तहत गेहूं से वंचित रह जाएंगे सिर्फ चावल से ही काम चलाना पढ़ेगा।
इस बार सिर्फ चावल ही मिलेगा
इस महा से पहले फ्री राशन योजना के तहत लाभार्थियों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मिलता था लेकिन इस गेहूं नहीं मिलेगा हालाकिं अनाज पूरा पांच किलो ही मिलेगा लेकिन इस बार लाभार्थी गेहूं से वंचित रह जाएंगे। इस बार खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त की तरफ से जारी आदेश के अनुसार 5 किलो चावल दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
काम खरीदी की वजह से लिया फैसला
इस बार गेहूं की खरीद काम होने की वजह से सरकार के पास गेहूं का स्टॉक ज्यादा न होने की वजह से गेहूं न देने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि संशोधन केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लिए किया गया है।