Shajapur SP Initiative : परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निःशुल्क पुलिस कोचिंग क्लास

Shajapur SP Initiative : परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निःशुल्क पुलिस कोचिंग क्लास, Free police coaching class for youth preparing for exams

Shajapur SP Initiative : परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निःशुल्क पुलिस कोचिंग क्लास

Shajapur SP Initiative

शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। एसपी जगदीश डावर की पहल पर पुलिस प्रशासन ने संघ लोक सेवा आयोग, राज्य सेवा आयोग व बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निःशुल्क पुलिस कोचिंग की व्यवस्था की है। निःशुल्क कोचिंग क्लास के प्रथम चरण का शुभारंभ स्थानीय पुलिस लाईन में गुरूवार को किया गया।

एसपी जगदीश डावर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कोचिंग क्लास का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्हौने युवाओं को लक्ष्य के प्रति केंद्रित करते हुए कहा कि सपने वे नहीं होते जो सोते समय आते हैं, बल्कि सपने वे होते हैं जो हमें सोने नहीं देते। हर व्यक्ति की लाइफ स्टाइल और पैटर्न अलग-अलग होता है। अपनी किसी दूसरे व्यक्ति से तुलना नहीं करनी चाहिए।

Free coaching class

एसपी डावर ने कहा कि युवाओं को अपनी क्षमता के अनुरूप बड़े सपने देखने चाहिए और उसे पूरा करने के लक्ष्य पर केंद्रित होकर संपूर्ण ऊर्जा उस पर लगानी चाहिए। उन्हौने युवओं से आव्हन करते हुए कहा कि यही समय होता है जब आप अपनी मेहनत से तय कर सकते हैं कि आपका भविष्य क्या होगा और यही समय देखे हुए सपने को पूरा करने का समय होता है।

publive-image

एएसपी टी.एस.बघेल ने कहा कि ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण पुलिस अधिकारी व कर्मचारी जवान अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते। विभागीय अधिकारी और जवानों की इस मजबूरी को ध्यान में रखते हुए एसपी जगदीश डावर के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन में नि:शुल्क पुलिस कोचिंग क्लास लगाई जा रही है।.

UPSC, SSC

इस कोचिंग क्लास में पुलिस कर्मियों के बच्चों व अन्य युवाओं को प्रतियोगी व बोर्ड परीक्षाओं में कामयाब होने लायक बनने में जिले के वरिष्ठ पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, अखिल भारतीय सेवा, सिविल सेवा के वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर मार्गदर्शन देंगे। वहीं कोचिंग में पढ़ाने के साथ-साथ व्यावहारिक जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा अधिकारी अपने खुद के अनुभव भी बताएंगे।

इस अवसर पर एएसपी टी.एस.बघेल, जिला होमगार्ड कमाण्डेन्ट विक्रम मालवीय, डीएसपी के.के.शर्मा, एसडीओपी दीपा डोडवे, सुबेदार सीमा मोर्या, दीपिका डावर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कोचिंग प्रभारी एएसआई कपिल शर्मा ने किया तथा आभार आरआई विक्रम सिंह भदोरिया ने माना।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-23-at-5.57.51-PM.mp4"][/video]

Board examinations

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article