लखनउ। Free Gas Cylinder Scheme नए साल में होली पर आपको एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। up news दरअसल केंद्र और राज्य सरकार yogi govt की ओर से चलाई जाने वाली उज्जवला योजना ujjawla scheme के तहत सरकार एक नया प्लान बना रही है। जिसके तहत दो सिलेंडर फ्री दिए जाने की प्लानिंग की बात हो रही है। Free Gas Cylinder Scheme Latest Update: इस बार होली पर सरकार आपको 2 गैसे सिलेंडर फ्री में देने का प्लान बना रही है। देशभर में बढ़ती गैस की कीमतों के बीच में सरकार ने मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। चलिए जानते हैं कि किन लोगों को यह सुविधा मिलेगी।
विभाग ने दी जानकारी —
अगर आप यूपी के निवासी हैं तो आपके लिए बड़ी राहत भरी खबर है। जी हां यूपी सरकर इसकी तैयारी में है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के खाद्य व रसद विभाग (food and supply department) ने फ्री गैस सिलेंडर देने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है। जैसे ही इसके लिए बजट मिलेगा, फ्री गैस सिलेंडर बांटना शुरू कर दिया जाएगा।
नए साल में होली पर मिलेगा पहला फ्री सिलेंडर —
सरकार द्वारा इसकी प्लानिंग कर ली गई है। दरअसल यूपी में बीजेपी सरकार जनता की नजरों में खरा उतरने की पूरी कोशिश में है। इसके लिए उसने चुनाव के वादों को पूरा करने के लिए कमर कस ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उज्जवला योजना के तहत इस बार होली पर जनता को पहला फ्री सिलेंडर दिया जाएगा और दूसरा फ्री सिलेंडर आपको दिवाली पर मिलेगा।
करोड़ों लाभार्थियों को मिलेगा फायदा —
राज्य सरकार की इस फ्री सिलेंडर वाली सुविधा का फायदा करोड़ो लोग शामिल हैं। जिसमें देशभर के करीब 1.65 करोड़ लाभार्थी शामिल हैं। आपको बता दें कि फ्री सिलेंडर के लिए सरकार पर करीब 3000 करोड़ रुपये का वित्तीय भार (financial burden) आएगा।