Advertisment

Free LPG Gas Cylinder: आधार कार्ड पर फ्री में मिल रहे हैं गैस कनेक्शन, ऐसे करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana for Women: देश में हर किसी के पास आधार कार्ड होता ही है हम आपको आज बेहद जरुरी खबर बताने जा रहे हैं ।

author-image
Kalpana Madhu
Free LPG Gas Cylinder: आधार कार्ड पर फ्री में मिल रहे हैं गैस कनेक्शन, ऐसे करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana for Women: देश में हर किसी के पास आधार कार्ड होता ही है हम आपको आज बेहद जरुरी खबर बताने जा रहे हैं इसलिए खबर को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें।

Advertisment

अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो आप आधार कार्ड के जरिए मुफ्त LPG गैस सिलेंडर कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं जी आप सही सुन रहे हैं आपको फ्री गैस सिलेंडर दिया जाएगा इसके लिए कुछ जरूरी प्रक्रिया करनी होगी।

LPG Gas Connection में लगने वाले डाक्यूमेंट्स

अगर आप प्रधानमंत्री उज्जवल योजना (Prime Minister Ujjwal Yojana) में LPG गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपके पास कौन-कौन से दस्तावेज होना अनिवार्य हैं। आपके पास में निवास प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक के दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड होना अनिवार्य है ।

आपको इस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी क्योंकि subsidy आपको बैंक पासबुक राशन कार्ड और मोबाइल नंबर पर ही भेजी जाएगी अगर आपके पास इतना डॉक्यूमेंट है तो भारत के किसी भी कोने में आप चाय रहते हो आपको LPG गैस सिलेंडर आसानी से मिलेगा।

Advertisment

उज्जवला योजना के तहत अप्लाई करने का तरीका

जो भी महिला उज्जवला योजना के तहत लाभ लेना चाहती हैं तो महिला को पहले https://www.pmuy.gov.in. इस पते पर ऑनलाइन लॉग इन करना होगा।  यह सरकार की वेबसाइट है।

इस पर जाने के बाद जो पेज खुलेगा वहां जाकर आप न सिर्फ नए कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकती हैं बल्कि वे सभी जरूरी सूचनाएं ले सकती हैं जो इससे जुड़ी हैं।  यानी, इस योजना का लाभ लेने के लिए खुद को रजिस्टर करवाना जरूरी है।

फॉर्म डाउनलोड करके सही सही भरकर नजदीकी गैस एजेंसी में जमा करवा दें, जरूर दस्तावेज की कॉपी जरूर साथ सलंग्न कर दें। फॉर्म डाउनलो़ड न कर पाएं तो गैस एंजेसी से ले लें, एक बार सरकारी अधिकारी इस फॉर्म को वेरिफाई कर देंगे तो कनेक्शन मुफ्त मिल जाएगा और बाद में cylinder subsidy भी मिलेगी।

Advertisment

उज्जवला योजना का लाभ किसे मिल सकता है

यह शर्त होती है कि घर परिवार में LPG का कोई कनेक्शन पहले से न हो यानी यदि आप पहले से गैस चूल्हे का इस्तेमाल कर रही हैं तो इसके तहत आपको छूट या मुफ्त कनेक्शन या सिलेंडर नहीं मिलेगा।

उज्जवला योजना की एक शर्त यह भी है कि आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।  साथ ही यह योजना केवल गरीबों के लिए है और इसके लिए आपके पास BPL कार्ड होना जरूरी है।  इसके तहत एक साल में 12 सिलिंडर मिलते हैं।

सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी सीधे सुपात्र लाभार्थी महिला (eligible beneficiary woman) के बैंक खाते में जमा होगी। केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा इसका लाभ जो SC, ST, प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सबसे पिछड़ा वर्ग (MBC), अंत्योदय अन्न योजना (AAY), चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति, वनवासी, में रहने वाले लोग द्वीप और नदी द्वीप, SECC परिवारों (AHL TIN) Abridged Household List- Transaction Identification Number या 14-बिंदु घोषणा के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें